मध्यप्रदेश में 5 मंत्रियों ने ली शपथ.. शिवराज कैबिनेट में पांच दिग्गजों को मिली जगह , सिंधिया खेमे से दो मंत्री बने ।

0

सीएम शिवराज के पांच सेनानी तैनात

नरोत्तम, कमल, मीना, तुलसी और गोविंद ने ली मंत्री पद की शपथ

 

 

भोपाल , 21 अप्रैल 2020 — मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस की जंग के साथ ही सत्ता संचालन में वन मैन आर्मी की तरह जूझ रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 5 सेनानी जनसेवा के लिए तैनात हो गए हैं।
राज्यपाल लालजी टंडन ने आज दोपहर राजभवन में एकदम सादे और संक्षिप्त कार्यक्रम में शिवराज मंत्रिमंडल के सदस्य के रूप में 5 मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
कद्दावर भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा, कमल पटेल, मीना सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री तुलसीराम सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत ने आज शिवराज सरकार के मंत्री के रूप में शपथ ली।
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण बने हालात के मद्देनजर आज बहुत छोटे मंत्रिमंडल ने आकार लिया है। सम्भावना व्यक्त की जा रही थी कि अभी छह या सात मंत्री बनाए जा सकते हैं। लेकिन भाजपा नेतृत्व की सीएम शिवराज से चर्चा के बाद यह साफ हो गया था कि आज बेहद छोटा विस्तार होगा। आखिरकार भाजपा के तीन दिग्गजों के साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के दो नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। अब मंत्रिमंडल का बड़ा विस्तार निकट भविष्य में होने की संभावना नहीं है। हालात सामान्य होने तक बाकी दिग्गजों को इंतजार करना पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed