महासमुंद लोकसभा सीट से साहू vs साहू …… दोनों ही पार्टियों ने जातिगत समीकरण पर खेला दांव
महासमुंद — कांग्रेस ने महासमुंद लोकसभा सीट से धनेंद्र साहू को टिकट दिया है , तो वहीं भाजपा ने चुन्नीलाल साहू को चुनावी मैदान में उतारा है। साहू VS साहू के इस मुकाबले को जाति आधारित वोट बैंक से जोड़कर देखा जा रहा है, लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी की तरह भाजपा प्रत्याशी ने भी इस बात को सिरे से खारिज कर दिया है। चुन्नीलाल साहू ने कहा कि, ‘भाजपा कार्यकर्ताओं पर आधारित पार्टी है, वो अपने हर कार्यकर्ता को एक बराबर समझती है, साथ ही पार्टी सामाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलती है’ इसीलिए पार्टी ने उन पर विश्वास जताया है और वे इस विश्वास पर खरे उतरेंगे । उन्होंने 11 में से 11 सीट जीतने का दावा किया है ।
भाजपा प्रत्याशी ने पीएम की तारीफ करते हुए कहा कि, ‘महासमुंद की जनता दूसरी बार मोदी को पीएम बनते देखना चाहती है, मोदी सरकार सबका साथ-सबका विकास पर काम कर रही है ।उन्होंने सभी वर्ग को ध्यान में रखकर काम किया है, इसलिए मोदी ही दोबारा पीएम बनेंगे’।आपको बता दे चुन्नीलाल साहू खल्लारी विधानसभा विधायक रह चुके हैं , इसके साथ ही चुन्नीलाल 2013 से 2018 तक पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण के उपाध्यक्ष भी रहे हैं ।