PM मोदी ने फोन करके की रजनी ताई से बात… स्वास्थ्य की ली जानकारी ।
रायपुर — जनता लहर के पूर्व संघर्ष के दिनों में कार्यकर्ताओं की सेवा में अग्रणी रहने वाली और रायपुर की पहली महिला विधायक रजनी ताई उपासने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्मृतियों में अब भी इतनी तरोताजा तथा आत्मीय हैं कि कोरोना वायरस की व्याधि से जंग के इस परम व्यस्तता वाले दौर में भी उन्हें ताई की याद आई और उन्होंने ताई की कुशलक्षेम पूछने के लिए उनके घर फोन लगाकर बात की।
रजनी ताई के पुत्र सच्चिदानंद उपासने के अनुसार आज का दिन उपासने परिवार के लिए अविस्मरणीय रहेगा। प्रधानमंत्री मोदी जी का फोन आया। उन्होंने माताजी श्रीमती रजनी ताई से बात करने कहा और उन्होंने माताजी से बात कर उनके स्वास्थ्य की पूछताछ की व कहा कि आपने पार्टी का बहुत काम किया और आपने जो जिम्मेदारी मुझे दी, उसका मैं पालन कर रहा हूं। श्री उपासने ने बताया कि बाद में मोदी जी ने कहा बहुरानी से बात कराओ और मेरी पत्नी प्राची उपासने से कहा कि ताई जी ने हम लोगों की बहुत सेवा की है, इसलिए आज उनका आशीर्वाद लेने फोन किया। आज रजनी ताई व उपासने परिवार अभिभूत है कि आज की इतनी व्यस्तता के बाद भी मोदी जी पार्टी के पुराने व वरिष्ठ जनों से सीधे बात कर उनका उत्साहवर्द्धन कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।