डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार पड़ेगी भारी… अब इंटेलिजेंस की निगरानी में रहेंगी डाक्टरों और मेडिकल स्टॉफ ।
रायपुर 23 अप्रैल, 2020 — डॉक्टरों के साथ दुर्व्यवहार और स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले की आ रही खबरों के बीच राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार ने एआईजी रैंक के आईपीएस राजेश अग्रवाल को नोडल अफसर बनाया गया है। एडीजी इंटेलिजेंस की निगरानी में डाक्टरों व मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा पर नजर रहेगी। गृह विभाग ने इसके लिए आदेश जारी किया है।।
केंद्र सरकार ने एक अध्यादेश लागू किया है, जिसके तहत देश में स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने पर कड़ी कार्रवाई का प्रावधान है। 3 महीने से लेकर 5 साल की सजा के साथ-साथ जुर्माने का भी प्रावधान किया गया है।