बड़ी खबर : राजस्थान के कोटा से बच्चों को लाने की कवायद शुरू, मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी…
रायपुर , 24 अप्रैल 2020 — छत्तीसगढ़ के छात्रों को राजस्थान के कोटा से वापस लाने की कवायद शुरू हो चुकी है, उन्हें वापस लाने के लिए सरकार द्वारा बसें भेजी जा रही है। लॉकडाउन की वजह से कोटा में फंसे बच्चों को वापस लाया जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट के जरिये ये जानकारी दी है।
इस संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि लॉकडाउन के कारण राजस्थान के कोटा में फंसे विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ लाने के लिए बस भेजी जा रही है। विद्यार्थियों को जल्द छत्तीसगढ़ लाया जाएगा।
लाॅकडाउन के कारण राजस्थान के कोटा में फंसे विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ लाने के लिए बस भेजी जा रही है। विद्यार्थियों को जल्द छत्तीसगढ़ लाया जाएगा।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 24, 2020
बता दें कि पांच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के करीब 18 हजार विद्यार्थी अपने-अपने घर जा चुके हैं। उनमें उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के करीब 12 हजार 500, मध्य प्रदेश के 2800, गुजरात के 350 और दादरा-नागर हवेली के 50 बच्चे शामिल हैं।