दंतेवाड़ा के जवाफूल से जल्द ही महकेगा छत्तीसगढ़ |

0

किसान और एसएलजी ई-कॉमर्स पोर्टल लॉन्च

कलेक्टर वर्मा ने पहला आर्डर देकर की शुरूआत

 

दंतेवाड़ा — कोविड-19 वैश्विक कोरोना महामारी के बीच आकांक्षी जिला दंतेवाड़ा ने अभिनव पहल की है। यहां के किसानों और स्वसहायता समूहों द्वारा उत्पादित तथा निर्मित किए जा रहे उत्पादों को वर्चुअल बाजार के माध्यम से बिक्री करने के लिए ऑनलाईन प्लेटफार्म में कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने पहला आर्डर देकर शुरूआत की। बेबसाईट का नाम फ्रेशमार्ट डॉट गुरू रखा गया है, जिसमें अपना पंजीयन करवाकर उपभोक्ता ऑनलाईन आर्डर देकर खरीदी कर सकते हैं। वर्तमान में यह सुविधा केवल दंतेवाड़ा जिले के लिए उपलब्ध है, कुछ ही दिनों में पूरे छत्तीसगढ़ के लोग इसका लाभ ले सकेंगे। इसके माध्यम से यहाँ के किसानों और स्वसहायता समूहोें द्वारा निर्मित जैविक चावल, जवाफूल सुगंधित चावल, एटू मिल्क से निर्मित घी ,कड़कनाथ, कटहल आचार अन्य आचार-पापड़ आदि की खरीदी की जा सकती है। बेबसाइट को प्रकाश राव आकांक्षी जिला फैलो ने डिजाइन किया है। जिला कलेक्टर वर्मा तथा सीईओ जिला पंचायत एस आलोक के मार्गदर्शन से उन्होंने यह उत्कृष्ट कार्य किया। उद्घाटन में अपर जिला दण्डाधिकारी अभिषेक अग्रवाल, एसडीएम लिंगराज सिदार, पशुधन विभाग उपसंचालक अजमेर सिंह कुशवाह सहित एनएमडीसी सीएसआर बचेली परियोजना के उप महाप्रबंधक सुनील उपाध्याय मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *