तथाकथित पत्रकार दंपत्ति पर गैर जमानती मामला दर्ज… शासकीय कर्मचारी को ब्लैकमेल करने का आरोप ।

0

खरसिया के भूपेन्द्र वैष्णव व उसकी पत्नी आरती वैष्णव पर एक और अजमानतीय अपराध खरसिया थाने में दर्ज 

महिला एवं बाल विकास विभाग में पदस्थ कर्मचारी को ब्लैकमेलिंग का है आरोप

ब्लैकमेलिंग कर मांगे थे 02 लाख रूपये नहीं मिलने पर सोशल मीडिया पर किये विडियो वायरल

दोनों पति-पत्नी पर 10 मामले न्यायालय में विचाराधीन, 20 गंभीर शिकायतें जांच प्रक्रिया मे

रायगढ़ — खरसिया के भूपेन्द्र वैष्णव एवं उसकी पत्नी आरती वैष्णव पर महिला एवं बाल विकास विभाग में सहायक ग्रेड-01 के पद पर कार्यरत खिलावन सिंह राठौर पिता स्व0 श्याम सुंदर राठौर निवासी पुरानी बस्ती वार्ड नं. 07 खरसिया द्वारा बीते रात पुलिस चौकी खरसिया में लिखित आवेदन देकर चरित्र हत्या करने की धमकी देकर 02 लाख रूपये मांगने तथा नहीं मिलने पर अपनी बनाई एक विडियों वायरल कर छवि-धूमिल करने के संबंध में आवेदन दिया गया है।

क्या है मामला एक नजर में

रिपोर्टकर्ता खिलावन सिंह राठौर ने बताया कि 21 अप्रैल कि रात्रि में चौकी पुलिस खरसिया स्टाफ द्वारा इनके मोहल्ले पुरानी बस्ती में जुआ फड़ पर दबिश देकर जुआडियों को पकड़कर ले गए थे । पुलिसवालों के जाने के तुरंत बाद रात्रि लगभग 11:00 बजे खरसिया काली मंदर के पास रहने वाले भूपेन्द्र वैष्णव और उसकी पत्नी आरती वैष्णव घर में आकर बोले की तुम्हारे मोहल्ले में तुम लोग जुआ खेल रहे थे। तुम दो लाख रूपये हमें दो नहीं तो तुम्हारा व तुम्हारा पुत्र का नाम भी इस प्रकरण में जोडवाकर तुम्हे बदनाम कर देगें, तुम कहीं भी मुंह दिखाने लायक नहीं होगे और साथ ही तुम्हारे नौकरी पर भी आंच आयेगी। तब घर के लोगों ने दोनों तुरंत घर से बाहर निकलो कहकर भगाये । जाते-जाते भूपेन्द्र वैष्णव और उसकी पत्नी आरती वैष्णव ने जान से मारने की धमकी देते हुए झूठा बालात्कार केस में फंसाने की धमकी दिये ।

22 अप्रैल को खिलावन सिंह राठौर को पता चला कि भूपेन्द्र वैष्णव एवं उसकी पत्नी आरती वैष्णव झूठी खबरें सोशल मिडिया पर वायरल कर इन्हें बदनाम कर छवि धुमिल करने के लिए घृणित कार्य किया गया।

रिपोर्टकर्ता ने यह भी बताया कि इसके पहले राठौर भवन पुरानी बस्ती खरसिया में मार्च 2020 में मुख्यमंत्री कन्या दान सामुहिक विवाह को लेकर भूपेन्द्र वैष्णव व आरती वैष्णव द्वारा कहा गया था कि “खरसिया में गुपचुप तरीके से शादी कराकर शादी में भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है हम लोगों को निमंत्रण क्यों नही दिये, 05 लाख रूपये तुरंत दो नहीं तो विभाग के साथ-साथ तुमको बदनाम कर दूंगा तुम्हारा नौकरी खा जाऊंगा।”

इस प्रकार की उनकी हरकतों से क्षुब्ध होकर खिलावन सिंह राठौर द्वारा 24 अप्रैल को चौकी खरसिया में आवेदन दिये जाने पर आरोपी भूपेन्द्र वैष्णव व आरती वैष्णव निवासी काली मंदिर खरसिया के विरूद्ध धारा 451, 384, 387, 506(B), 120(B), 34 IPC दर्ज किया गया है।

दंपत्ति के विरुद्ध 10 मामले विचाराधीन, 20 मामलों में चल रही जांच

आज सुबह इस प्रकरण के प्रार्थी व गवाहों का जे.एम.एफ.सी. न्यायालय खरसिया में कलमबद्ध ब्यान (धारा 164 CrPC) कराया गया है । इसके पूर्व जिले के विभिन्न थानों भूपेन्द्र वैष्णव के विरूद्ध 07 अपराध डकैती, छेडखानी, ब्लैकमेलिंग, धोखाधड़ी, शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने, मारपीट गाली गलौच एवं जातीय हिंसा फैलाने के आरोप में दर्ज कर चालान किया गया है । साथ ही खरसिया पुलिस द्वारा वर्ष 2011 में भूपेन्द्र वैष्णव को 04 बार 110 CrPC की कार्यवाही की गई है।

उसकी पत्नी आरती वैष्णव के विरूद्ध भी 03 अपराध जिसमें विशेष वर्ग की महिला के आफिस में जाकर बलवा सहित लूट करने, आमजन से गाली गलौच करने एवं जातीय हिंसा फैलाने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर विडियों वायरल करने का अपराध दर्ज किया गया है, जिसमें आरती वैष्णव चालान हुई है ।

इसके अलावा समय-समय पर दोनों के विरूद्ध खरसिया पुलिस द्वारा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। वर्तमान में दोनों के विरूद्ध पुलिस मुख्यालय एवं अन्य वरिष्ठ कार्यालयों से 20 गंभीर शिकायतें मिली हैं। ये शिकायतें अभी पुलिस जांच प्रक्रिया में हैं, जिनके सिद्ध होने पर दोनों पति-पत्नी की मुश्किेलें और बढ़ सकती है परन्तु जिस पर आज खरसिया पुलिस द्वारा प्रकरण में प्रार्थी और गवाहों के कलमबद्ध ब्यान कराये गये हैं जिससे ऐसा लगता है कि दोनों को अब राहत मिलने वाली नहीं है ।

टी.आई. खरसिया निरीक्षक एस.आर. साहू ने बताया कि दोनों आरोपियों के विरूद्ध साक्ष्य पुख्ता किये जा रहे हैं, दोनों को शीघ्र गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा जावेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *