पूरे प्रदेश में हैं शराब माफिया सक्रिय, अवैध शराब पर अंकुश लगाने में नाकाम प्रदेश सरकार — कौशिक
रायपुर — नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि पूरे प्रदेश में अवैध शराब का कारोबार बैखौफ चल रहा है। प्रदेश सरकार इसे रोकने में नाकाम है।अवैध शराब के कारोबार में कहीं न कहीं जिम्मेदार लोगों का समर्थन है, जिसकी वजह से अवैध कारोबार पूरे प्रदेश में बेरोक-टोक चल रहा है। पूरे प्रदेश में कोरोना वैश्विक महामारी के बीच सीमाएं बंद हैं। उसके बाद भी प्रदेश में अवैध शराब ऊंचे दामों में बेची जा रही है लेकिन सरकार की तरफ से कुछ भी ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। जिससे की इस कारोबार पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार केवल यह कहकर बचने का कोशिश करती है कि शराब सीमावर्ती राज्यों से आ रही है। इस तरह की बातें कहकर जिम्मेदारी से नही बचा जा सकता है।
नेता प्रतिपक्ष कौशिक कहा कि कोरोना के बीच इस तरह अवैध शराब का बिकना चिंता का विषय है। इसे रोकने कठोर कदम उठाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा स्पष्ट नहीं है जिसके चलते अवैध शराब तस्करों का मनोबल मजबूत है और तस्कर लोग बेलगाम होकर अपने काम को अंजाम दे रहे हैं। जो स्थिति इस समय अवैध शराब को लेकर पूरे प्रदेश में बनीं हुई है, उसे लेकर प्रदेश का आबकारी अमला भी मौन है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर जिले में अवैध शराब का कारोबार जिस तरीके से बढ़ रहा है, उसके खिलाफ पुलिस को भी बड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
वही एक सवाल यह भी उठता है कि इस तस्करी में लगे लोगों से कहीं कोरोना का संक्रमण फैलता है, तो उसके लिए कौन जिम्मेदार होगा है। उन्होंने कहा पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए हर जिले में आबकारी के टास्क फ़ोर्स को मजबूती से काम करने के लिए प्रदेश की आबकारी मंत्री को निर्देशित करना चाहिए ताकि अवैध शराब के खिलाफ एक कारगर अभियान चलाकर अवैध शराब की ब्रिकी पर अंकुश लगाया जाना चाहिये।