स्वास्थ कर्मियों की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरी है – अम्बिका सिंहदेव

0

कोविड केयर सेंटर कंचनपुर में उपलब्ध कराया सुरक्षा कवच

 

बैकुंठपुर कोरिया 3 मई 2020 — कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने और कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सहयोग के लिए हर वर्ग के लोग सामने आ रहे हैं। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने के लिए आवश्यक सुविधाओ को लेकर स्थानीय विधायक अम्बिका सिंह देव ने कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा के लिए विधायक निधी से 500 पीपीई किट, 10000 फेस मास्क, 2000 हैड ग्लब्स, 100 फेस सील्ड कवर कोरोना कोविड केयर सेंटर में कार्यरत स्वास्थ कर्मियों की सुरक्षा के लिए प्रदान किया।
जानकारी देते हुए अम्बिका सिंह देव ने बताया ‘’कोरोना कोविड केयर सेंटरो में संक्रमण का खतरा अधिक रहता है, महामारी के दौर में कोरोना योद्वाओ की सुरक्षा सर्वोपरि है।यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम कोरोना कर्मवीरो का सहयोग और सम्मान करे।,,
सीएमएचओ डां रामेश्वर शर्मा ने कहा ‘’कोरोना की इस महामारी में स्थानीय विधायक अम्बिका सिंह देव के द्वारा पीपीई किट, फेस मास्क, फेस मास्क, फेस सील्ड कवर कोरोना कोविड केयर सेंटर में कार्यरत स्वास्थ कर्मियों की सुरक्षा के लिए प्रदान किया गया है।उन्होंने कहा कि हमारा चिकित्सा विभाग क्षेत्र में पूर्ण रूप से सक्रिय है, जिले के सभी विकासखण्डो में आवश्यकतानुसार प्राप्त सामग्री का वितरण किया जावेगा।‘’
जिले में कोविड 19 करोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के समीप स्थित शासकीय महिला बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केंद्र व हॉस्टल कंचनपुर में कोविड सेंटर निर्माण किया गया है।
कोरोना संक्रमितों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए सर्कार द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं. साथ ही इस दिशा में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार भी नियमित अंतराल पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं उपचार के लिए गाइडलाइन्स भी जारी कर रही है जिसके अनुसार,देखभाल करने वाले व्यक्ति को निम्न सावधानियां बरतनी चाहिए:
ट्रिपल लेयर मेडिकल डिस्पोजेबल मास्क का इस्तेमाल करें. साथ ही अपने चेहरे, मुँह एवं नाक को छूने से बचें
नियमित तौर पर हाथों की सफाई करें. लगभग 40 सेकंड तक साबुन एवं पानी से हाथ धोएं या अल्कोहल बेस्ड सैनीटाइजर का प्रयोग करें
संक्रमित से डायरेक्ट कांटेक्ट में आने से बचें. मरीज को किसी भी तरह से छूने से पहले हैण्डग्लव्स का प्रयोग करें
संक्रमित मरीज द्वारा इस्तेमाल किसी भी चीज को इस्तेमाल न करें
संक्रमित मरीज की स्वास्थ्य पर पैनी नजर रखें|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *