पूर्व मंत्री का करीबी शराब तस्करी करते पकड़ाया।
भिलाई — छत्तीसगढ़ में शराबबंदी की मांग करने वाली भाजपा को तब एक झटका लगा जब उसके ही एक पूर्व मंत्री का करीबी कहलाने वाला एक युवक शराब तस्करी करते पकड़ा गया। पूर्व मंत्री के कथित करीबी को पुलिस ने शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार भट्ठी पुलिस ने सेक्टर 2, सड़क एवेन्यू निवासी अनुराग साहू पिता शंकरलाल साहू को 130 पव्वा डिस्कवरी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की कीमत 23,400 रुपए बताई जा रही है।अनुराग साहू से शराब बिक्री के 1000 रुपए भी जप्त किये गए है। भट्ठी पुलिस ने आरोपी अनुराग साहू के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने सभी थानों को चेतावनी दी थी कि किसी भी थाना क्षेत्र में अवैध शराब बेचने की जानकारी मिलेगी तो अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। आज भट्ठी एवं दुर्ग पुलिस ने अवैध शराब के मामले पर कार्रवाई की है।
गौरतलब है कि राज्य में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक से लेकर तमाम भाजपा नेता पूर्ण शराबबंदी की मांग कर रहे हैं। जबकि कांग्रेस के द्वारा जवाबी हमले में भाजपा नेताओं पर शराब तस्करी को संरक्षण देने का आरोप लगाया जा रहा है। हालांकि पिछले दिनों मुंगेली युवा कांग्रेस अध्यक्ष मध्यप्रदेश से शराब तस्करी करते पकड़ा जा चुका है। जिसे कांग्रेस ने तत्काल निष्कासित कर दिया था।