आभास सामाजिक संस्था भूखे और जरूरतमंदों की कर रही है मदद ।

0
रायपुर — केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु देशभर में पूर्ण लॉक डाउन किए जाने की स्थिति में रायपुर स्मार्ट सिटी के साथ आभास सामाजिक संस्था
द्वारा जरूरतमंद लोगों तक पका हुआ भोजन जिसमे नाश्ता तथा खाना का वितरण किया जा रहा है, रायपुर शहर के श्री सीताराम अग्रवाल जी द्वारा प्रतिदिन करीब तीन हज़ार लोगो के नाश्ते की व्यवस्था की जा रही है जिसे आभास सामाजिक संस्था द्वारा रायपुर नगर निगम के सभी आठ जोनल आफिस तक पहूंचाया जाता है जिससे शहर भर के सफाई कर्मचारियों तथा मजदूरवर्ग के लोगो को नाश्ता मिल सके।
साथ ही आभास सामाजिक संस्था द्वारा स्वयं भी प्रतिदिन 150 लोगो का खाना बनाकर वितरित किया जा रहा है।
संस्था के सदस्य रायपुर शहर के अलग अलग हिस्सों में जा कर जरूरतमंद लोग जिनके पास अनाज उपलब्ध नही है, जहां खाने की कमी है, ऐसे लोगो तक स्मार्टसिटी रायपुर के निर्देशन में सोशल मीडिया व्हाट्सअप द्वारा जानकारी प्राप्त कर उन जगहों तक आभास सामाजिक संस्था द्वारा राशन तथा पका हुआ भोजन पहुंचाया जा रहा है।
साथ ही जिला प्रशासन रायपुर द्वारा संचालित “डोनेशन ऑन व्हील्स” कार्यक्रम के अंतर्गत शहर के कई स्थानों में ऐसे वाहनों का संचालन किया जा रहा है जो विभिन्न क्षेत्रों में जा कर नगरवासियो द्वारा दान सामग्री इकठ्ठा करने का कार्य कर रहे है, जिसके लिए आभास सामाजिक संस्था के सदस्यों को प्रमुख रूप से कार्यभार सौंपा गया है। “डोनेशन ऑन व्हील्स” का संचालन सभी क्षेत्रों में किया जा रहा है,  इस आपदा की स्थिति में आभास सामाजिक संस्था नगरवासियों द्वारा अधिक से अधिक सहायता और समर्थन देने की अपील करती है।
कोरोना आपदा में तिलकनगर गुढियारी बंगाली समाज ने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए 120 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया। इस कार्य में श्री निशांत राय चौधरी के नेतृत्व में 
श्री गोपाल शील जी
श्री सुब्रत दास गुप्ता जी
श्री राजीव पाठक जी
श्री तरुण साहा
श्री अमित दास
श्री बबला बोस
श्री लालटू मंडल
श्री अनुपम गुहा।
एवं
 समाज के लोगो ने  प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *