राजधानी में हुए गोली कांड की सामाजिक संस्था अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी ने घोर निंदा की है
रायपुर — राजधानी के पचपेड़ी नाका इलाके मे एक निजी अस्पताल के सामने एक व्यापारी को दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी इसके विरोध में सामाजिक संस्था अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी के प्रदेशिक कार्यालय रामनगर मे बैठक आयोजित संस्था के संस्थापक मों सज्जाद खांन अध्यक्ष विश्ननात अग्रवाल एवं सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने प्रदेश में लगातार हो रहे व्यापारियों बंधुओं तथा आम नागरिकों पर दिनदहाड़े हमले के खिलाफ कड़े शब्दों मे घोर निंदा की गई है ।
रायपुर राजधानी में विगत वर्षों से वर्तमान समय मे घिनौना स्वरूप एक सभ्य समाज के जनजीवन को विचलित कर दिया हैं, फिर एक बाररायपुर राजधानी के पचपेड़ी नाका इलाके में एक निजी अस्पताल के सामने दिनदहाड़े एक व्यापारी को फिर गोली मारी गई दी गई। ।विगत कुछ वर्षों से राज्य में बढ़ती हत्याएँ बलात्कार अपरहण लूटपाट तथा असमाजिक तत्वों के बढ़ते हुए बुंलद हौनलें आम नागरिकों के जीवन शुरक्षा पर प्रंश्न चिंन्ह उत्पन्न करतें हैं। ऐसे दोषित वातावरण में आर्थिक एवं सामाजिक विकास तथा आदर्श राज्य की कल्पना करना केवल राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति मात्र बनकर रह गई है।ऐसे घृणित एवं अमानवीय कार्यो की शहर की जनकल्याण कारी सामाजिक संस्था अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी ने बैठक पदप्रदेश में लगातार हो रहे हत्या डकैती अपरहण शराबखोरी एवं अनेक प्रकार की मादक पदार्थों के वजह से रायपुर राजधानी में बढ़ते अफराध को रोकने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी एवं गृहमंत्री
छत्तीसगढ़ शासन एवं प्रशासन से अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी के पद अधिकारियों एवं सदस्यों ने मांग की है कि दिनों दिन बढ़ते हुए अपराध पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठाया जाए , यह जानकारी संस्था संस्थपाक मों. सज्जाद खांन ने दी ।