अब घर बैठे राज्यभर में कही भी मंगा सकेंगे शराब…..
रायपुर — कोरोना को लेकर जारी लॉकडाउन की दूसरी डेडलाइन 3 मई को खत्म होने के बाद 4 मई से नई गाइडलाइन के तहत 17 मई तक का तीसरे लॉकडाउन का आदेश जारी किया है इसमें शराब दुकान को भी खोलने की इजाजत दी गई है शराब प्रेमियों के भीड़ जुटने के अंदेशे को देखते हुए छत्तीसगढ़ शासन ने ऑनलाइन शराब बिक्री की शुरुआत की है जिसके तहत आप गूगल प्ले स्टोर्स में जाकर सीएसएमसीएल ऑनलाइन डाउनलोड कर आर्डर कर सकते है हालाँकि ऑनलाइन खरीदी शराब प्रेमियों की जेब पर भार डालने वाली है इसमें शराब और बियर के रेट दुकानो की अपेक्षा ज्यादा है और साथ ही इसमें डिलीवरी चार्ज 120 जीएसटी सहित अन्य शुल्क लागू है इसे डाउनलोड करने के बाद आपको आपकी डिटेल्स भी देनी पड़ेगी जैसे नाम, मोबाइल न, आधार कार्ड और एड्रेस वगैरह इसके बाद आपके द्वारा दिये गए न पर ओटीपी आयेगा जिसके बाद आपका अकाउंट ओपन हो जायेगा । इसमें कुछ नियम शर्तो कर साथ आप शराब का ऑनलाइन आर्डर कर सकते है 1.जैसे इसमें आर्डर सुबह 8 बजे से शाम के 8 बजे तक किया जा सकेगा । 2. एक दिन में अधिकतम 5 हजार एमएल शराब और 3900 एमएल बियर आर्डर किया जा सकेगा । 3. एक ग्राहक एक दुकान से दिन में एक ही बार आर्डर कर सकेगा ।