भिलाई में मिली कोरोना पाजेटिव महिला , जाने उसकी ट्रेवल हिस्ट्री
भिलाई 6 मई, 2020 — छत्तीसगढ़ के कोरोना पॉजिटीव रिकार्ड में इजाफा हुआ है। भिलाई के फरीद नगर की रहने वाली 26 साल की महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पायी गई है। जानकारी के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव पाई गई युवती भंडारा से कल ही भिलाई आई थी। वह पहले जिला अस्पताल पहुंची जहां उसका और उसके 2 साल की बेटी का सैंपल लिया गया। सैंपल लेने के बाद इन्हें आइसोलेशन में रख दिया गया था। उसका सैंपल पॉजिटिव आया और बेटी का निगेटिव आया है। जिसके बाद पूरे परिवार को क्वारन्टीन कर दिया गया है। महिला फरीद नगर भिलाई निवासी है और मार्च महीने में भंडारा गई थी।
आज के केस को मिलाकर दुर्ग जिले में पीड़ितों की संख्या कुल 10 हो गई है। जबकि 9 मरीजों का इलाज चल रहा है। एम्स ने ट्वीट कर बताया कि कोरोना पॉजिटिव महिला को शीघ्र ही एम्स रायपुर में भर्ती कराया जाएगा। अब प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 23 हो गई है। बता दें कि प्रदेश में कुल संक्रमित केस की संख्या 59 हो गए हैं। जिसमें से 36 लोग पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।
छत्तीसगढ़ में कुल कोरोना पॉजिटीव की स्थिति
कोरबा में अबतक 28 केस
दुर्ग में 10 केस
रायपुर में 07 केस (एक नर्सिग अफसर सहित)
कवर्धा में 06 केस
सूरजपुर में 06 केस
बिलासपुर में 01 केस
राजनांदगांव में 01 केस