छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी कोमा में , मेडिकल बुलेटिन जारी..
रायपुर — राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री रहे अजीत जोगी को शनिवार को सुबह दिल का दौरा पड़ने से उन्हे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टर के अनुसार उन्हे कार्डियक अटैक हुआ है, दिमाग में सूजन है और वे वेंटिलेटर पर रखे गये है। अमित जोगी ने भी अपने पापा की तबीयत सीरियस होने की बात कही है,उन्होंने कहा कि पापा को आप सब की दुआओं की जरूरत है।
रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती अजीत जोगी कोमा (Coma) में हैं। डॉक्टर उनके इलाज में जुटे हैं। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। कार्डियक अरेस्ट के बाद बीते शनिवार को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों के मुताबिक हालत में थोड़ा सुधार जरूर हुआ है, लेकिन स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है। आईसीयू में ही उनका इलाज जारी है। अजीत जोगी के लिए अगले 48 घंटे काफी अहम माने जा रहे हैं।
श्री नारायण हॉस्पिटल, रायपुर द्वारा अजीत जोगी को लेकर तीसरा मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया है। मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुनील खेमका के हवाले से जारी बुलेटिन में बताया गया है- अजीत जोगी (उम्र 74 वर्ष), प्रथम मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ की स्थिति अत्यंत गंभीर बनी हुई है। उनका ईलाज डॉ. पंकज ओमर के नेतृत्व में श्री नारायणा हॉस्पिटल की चिकित्सकीय टीम द्वारा निरंतर जारी है। अस्पताल की विभिन्न स्पेशलिटी के 8 डॉक्टरों की टीम द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है। फिलहाल उनका ह्रदय सामान्य है।