नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा हम और आत्मनिर्भर होंगे , प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ समूचा देश है ।
रायपुर — नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन पर कहा कि देश के आर्थिक दिशा को गति देने 20 लाख करोड़ का पैकेज मील की पत्थर साबित होगा। देश के समग्र विकास पर प्रधानमंत्री जी कारगर निति बनाई है।किसानों,सभी वर्ग के लोगों,श्रमशील व उद्योगों के उत्थान से देश का उत्थान है। उन्होंने कहा कि हम मजबूत 21 सदी के भारत के संकल्प को मजबूत करने लगे हैं। आत्मनिर्भरता हमारी पूंजी है।हमें सुनहरे भारत के सपने स्थानीय उत्पादन क्षमता को हर क्षेत्र मजबूत करना होगा। हमने कोरोना काल में मिले अनुभवों ने खुद को खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के आर्थिक पैकेज की घोषणा से देश के समग्र विकास को बल मिलेगा। इस पैकेज की सम्पूर्ण जानकारी देश की वित्त मंत्री जी देंगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने देश के आमजनों हर परिस्थितियों में कोरोना से लोहा लेने की अपील की है। हम विजय जरूर हासिल करने में सफल होंगे।नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि राज्य सरकार से मांगे सुझाव के आधार पर लाकडाऊन चार का विस्तार होगा।जिसका हम सब को पालन करना होगा।