मजदूरों की वापसी हेतु 21 ट्रेनों की व्यवस्था के लिए सीएम बघेल का आभार – मरकाम
रायपुर — छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने दूसरे राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूरों के लिए 21 ट्रेनों का इंतजाम किए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दूसरे राज्यों से श्रमिकों को वापस लाने के साथ छत्तीसगढ़ से हो कर पैदल गुजर रहे दूसरे राज्यों के श्रमिकों के भोजन और उन्हें सीमा तक छोड़ने की व्यवस्था करवा रहे हैं। ऐसा पूरे देश मे सिर्फ छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ही कर रहे हैं ।कांग्रेस सरकार द्वारा लाॅकडाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों, छात्रों, और चिकित्सा की आवश्यकता वाले व्यक्तियों की छत्तीसगढ़ वापसी के लिए 21 स्पेशल ट्रेनों का इंतजाम किया गया है। इन स्पेशल ट्रेनों में श्रमिकों की राज्य वापसी का सिलसिला शुरू होने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने संतोष व्यक्त किया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर पहले चरण में 9 ट्रेनों में आने वाले 11 हजार 946 श्रमिकों के लिए कांग्रेस सरकार ने 71 लाख 93 हजार रुपए रेलवे को भुगतान भी कर दिया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने बताया कि कांग्रेस सरकार द्वारा चलाई जा रही इन 21 स्पेशल ट्रेनों में अहमदाबाद से बिलासपुर के लिए दो ट्रेन, विजयवाड़ा आन्ध्रप्रदेश से बिलासपुर एक ट्रेन, अमृतसर पंजाब से चांपा एक ट्रेन, विरामगम अहमदाबाद से बिलासपुर चांपा एक ट्रेन, लखनऊ उत्तरप्रदेश से रायपुर के लिए तीन ट्रेन, लखनऊ से भाटापारा के लिए दो ट्रेन, मुजफ्फरपुर बिहार से रायपुर एक ट्रेन, दिल्ली से बिलासपुर के लिए एक ट्रेन, मेहसाना गुजरात से बिलासपुर चांपा एक ट्रेन, लिंगमपल्ली हैदराबाद तेलंगाना से दुर्ग, राजनांदगांव होते बिलासपुर एक ट्रेन, हैदराबाद तेलंगाना से दुर्ग रायपुर होते हुए बिलासपुर एक ट्रेन, दिल्ली से बिलासपुर -रायपुर एक ट्रेन, खेड़ा नाडियाड गुजरात से बिलासपुर-चांपा एक ट्रेन, साबरमती अहमदाबाद से बिलासपुर-चांपा एक ट्रेन, कानपुर उत्तरप्रदेश से बिलासपुर, भाटापारा, रायपुर, दुर्ग एक ट्रेन और इलाहाबाद उत्तरप्रदेश से बिलासपुर,भाटापारा, रायपुर, दुर्ग दो ट्रेन शामिल हैं। गुजरात-अहमदाबाद से बिलासपुर ट्रेन में 1208 श्रमिक छत्तीसगढ़ वापस लौटे हैं। इसी तरह साबरमती से बिलासपुर ट्रेन में 1212 श्रमिक, विरामगम -रायपुर ट्रेन से 1210 श्रमिक, मेहसाना-बिलासपुर ट्रेन से 1200 श्रमिक, दिल्ली से रायपुर ट्रेन में 1400 श्रमिक, लखनऊ से भाटापारा रायपुर ट्रेन में 1584 श्रमिक, खेड़ा नाडियाड से चांपा ट्रेन में 1710 श्रमिक, साबरमती से चांपा ट्रेन में 1222 तथा अमृतसर पंजाब से चांपा स्पेशल ट्रेन में 1200 श्रमिक लौटेंगे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी की मंशा के अनुरूप मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार संकट की इस घड़ी में मजदूरों और जनसामान्य के साथ खड़ी है ।पीसीसी अध्यक्ष ने राज्य के श्रम मंत्री डॉ. शिव डहरिया के द्वारा मजदूर हितों में किये जा रहे प्रयासों की भी सराहना की है।