दुर्ग संभाग के इस जिला में मिला एक नया कोरोना मरीज… रायपुर एम्स ने की पुष्टि ।
रायपुर 15 मई, 2020 — छत्तीसगढ़ के लिए एक बुरी खबर है जहां कोरोना संक्रमण के मरीज लगातार ठीक हो रहे हैं इसी बीच दुर्ग संभाग के बालोद जिले में एक नया मामला सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक बालोद जिले में एक और नया मरीज मिला है। बालोद में कोरोना मरीज मिलने का ये पहला मामला है।
संक्रमित मरीज की सूचना के बाद बालोद से मरीज को लाकर अब रायपुर एम्स में भर्ती कराया जा रहा है।
24 वर्षीय युवक में कोरोना का लक्षण मिलने के बाद उसका RT PCR टेस्ट एम्स में कराया गया था, जहाँ उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।
COVID-19 Update: One positive male patient (23 years) found in Balod. He will be admitted in AIIMS Raipur shortly.#IndiaFightsCorona #CoronaUpdatesInIndia#aiims
— AIIMS, Raipur, CG (@aiims_rpr) May 14, 2020
छत्तीसगढ़ में इस नये मरीज के मिलने के बाद एक्टिव केस की संख्या बढ़कर अब 4 हो गयी है।
इससे पहले आज शाम ही कोरोना के एक मरीज के ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गयी थी, जिसके बाद प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 3 बतायी जा रही थी, लेकिन अब उसमे एक और मरीज की बढ़ोतरी हो गयी है।