COVID-19 के मैनेजमेंट के लिए 3 IAS अफसर नो़डल अधिकारी को जिलेवार दी गई जिम्मेदारी…
रायपुर — छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 के प्रबंधन के लिए जिलावार नियुक्त प्रभारी अधिकारियों से समन्वय एवं पर्यवेक्षण के लिए 3 नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। ये नोडल अधिकारी अपने संबंधित जिले में (COVID-19) के पाजिटिव केस मिलने पर शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप तत्काल कार्यवाही कर आवश्यक व्यवस्थाएं करेंगे। साथ ही अपने जिले के कार्यों का संपूर्ण पर्यवेक्षण करेंगे।
स्वास्थ्य विभाग की सचिव निहारिका बारिक सिंह ने आज आदेश जारी कर नोडल अधिकारी नामांकित किए हैं।
इन्हें मिली जिम्मेदारी..
स्वास्थ्य विभाग के ओएसडी विलास भोस्कर संदीपन को रायपुर, महासमुंद, गरियाबंद, बलौदाबाजार-भाटापारा, दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा, धमतरी और मुंगेली जिले का नोडल अधिकारी बनाया गया है।
IAS अभिजीत सिंह को सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर-रामानुजगंज, सरगुजा, जशपुर, पेंड्रा-गौरेला-मरवाही, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा और बिलासपुर का नोडल अधिकारी नामांकित किया गया है।
IAS डी. वेंकट राहुल बालोद, कांकेर, कोंडागांव, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर, सुकमा और कवर्धा जिले के लिए नोडल अधिकारी होंगे।