चिकित्सा महाविद्यालय के डॉक्टरों ने कोरोना पर बनाया चार मिनट का गायन वृत्तचित्र ।

0

 

भारत होगा कोरोना मुक्त एक दिन…गीत के जरिये कोरोना योद्धाओं का किया अभिवादन

रायपुर. 17 मई 2020 —  पं. जवाहर लाल नेहरु स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के डॉक्टरों एवं चिकित्सा छात्रों के द्वारा देश के अंग्रिम पंक्ति में डटकर कोरोना का मुकाबला कर रहे योद्धाओं के लिए चार मिनट का गायन वृत्तचित्र (Song Documentary ) बनाकर अभिवादन किया गया है। आज दोपहर चिकित्सा महाविद्यालय के लेक्चरर हाल में अधिष्ठाता डॉ. विष्णु दत्त ने गायन वृत्तचित्र का विमोचन किया। डॉ. दत्त ने कहा कि निश्चित रूप से ऐसे प्रयास सकारात्मक सोच के साथ लोगों को कोरोना से लड़ने में मददगार साबित होंगे। विमोचन के दौरान वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. मानिक चटर्जी एवं डॉ. पी. के. खोड़ियार भी मौजूद रहे। इस गीत का लेखन एवं निर्देशन माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. अरविंद नेरल ने किया है। गीत के बोल हैं ”भारत होगा कोरोना मुक्त, एक दिन… मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास…“ इस गीत के माध्यम से डॉक्टर नेरल ने दवा, जांच, भौतिक दूरी, स्वच्छता और घर में रहने जैसे नियमों का पालन करते हुए कोरोना मुक्त भारत की बात कही है।

वृत्तचित्र में वीडियो के माध्यम से चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर की उन गतिविधियों को परिलक्षित किया गया है जो मुख्यतः कोरोना की जांच व इलाज से सम्बन्धित है। इसमें यह विश्वास भी प्रतिपादित किया गया है कि चिकित्सालय और जनसामान्य के मिल-जुल कर किये जाने वाले सतत् प्रयासों से देश को कोरोना मुक्त किया जा सकता है। कोरोना गीत के रूप में यह संदेश लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस गीत को स्वर दिया है डॉ. शिप्रा शर्मा, डॉ. अरविंद नेरल, डॉ. वर्षा मुंगुटवार, डॉ. संतोष सोनकर, डॉ. मान्या ठाकुर, डॉ. आकाश लालवानी, डॉ. प्रभा ठाकुर, डॉ. देबाप्रिय रथ, डॉ. वंदना देवांगन और डॉ. पीयूष भार्गव ने। वहीं संगीतबद्ध किया है डॉ. मयंक टंडन, डॉ. संकेत मिंज और डॉ. दीक्षांत शर्मा ने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *