पत्रकारों के स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा पर जल्द लग सकती है मुहर ।
रायपुर , 17 मई 2020 — कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से पूरा देश गंम्भीर स्थिति से गुजर रहा है , और इस गंभीर परिस्थितियों में भी सभी प्रदेश के पत्रकार अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे है । जिस तरीके से इस महामारी ने पूरे देश मे अपना पैर पसार चुका है उसे देखते हुए राज्य सरकारों ने अपने अपने प्रदेश में पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा योजना का घोषणा किया है , उसी तरीके से छत्तीसगढ़ सरकार के सवास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने भी छत्तीसगढ़ के पत्रकारों के लिए 20 लाख के स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने के लिए मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा है । पत्र में कहा गया है कि पत्रकार भी कोरोना वैरियर्स का दर्जा देते हुए उनके कार्य को गंभीर श्रेणी में माना जाय , और उनके कार्य की संवेदनशीलता को देखते हुए कोरोना संकट काल के खतरे में पत्रकारों की स्वस्थ सुरक्षा के लिए बीमा कराये जाए , पत्रकारों को कोरोना स्वस्थ्य सुरक्षा बीमा के दायरे में लाने के लिए स्वस्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने केंद्र से भी पहल करने की अपील की है । इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव से रायपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष दामू आम्बेडारे के साथ प्रेस क्लब के सदस्य मोहन तिवारी और सदस्य गण मौजूद रहकर धन्यवाद ज्ञापित किया है ।