मनरेगा के प्रति व्यक्ति 80 रुपये काटने से विवाद… महिला इंजीनियर को बनाया गया बंधक..

0

प्रति मजदूर 80 रुपये काटा गया जिससे विवाद…

 

आरंग —  रायपुर जिले के आरंग जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत पाहंदा मे मनरेगा कार्य में रोजगार सहायक ने इंजिनियर को रिपोर्ट भेजकर मजदूरों के पैसे की कटौती की शिकायत पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रानी पटेल कार्य स्थल में पहुंचकर मनरेगा कार्य का निरीक्षण किया। जहां मजदूरों ने रोजगार सहायक तुमनाथ साहू द्वारा मस्टर रोल में रिपोर्ट भेजकर मजदूरों का पैसा प्रति व्यक्ति 80 रुपये चार दिन का काटने की बात आयी। इस पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पटेल ने इंजिनियर को कार्य स्थल में बुलाया तथा कारण पूछने पर इंजिनियर द्वारा गहराई कम होना उनके द्वारा बताया गया। मजदूरों से वाद विवाद से इंजीनियर ने मौके से जाने की कोशिश की जिस पर महिलाओं ने पूरी राशि भरने की बात कहते हुए इंजिनियर को बंधक बना लिया तथा उनके द्वारा लिया गया मेजरमेंट को मजदूरो द्वारा फाड दिया गया। इसकी तत्काल सूचना पर आरंग जनपद सीईओ किरण कौशिक व टी.आई. आरंग मौके पर पहुंचे तथा रानी पटेल से बात किए व ग्रामवासियो एवं मजदूरो को पूरी जांच कर मजदूरी के भूगतान में निर्णय लेने की बात जनपद सीईओ ने कही व जांच करने के लिए चार लोगो की टीम गठित करने की बात सीईओ द्वारा किया गया। इस अवसर पर रविदास धु्रव सरपंच ग्राम पंचायत पाहंदा, उपसरपंच शोभाराम साहू सहित बडी संख्या में मजदूर उपस्थित थे।

इंजिनियर श्रीमती चैताली चंद्राकर से चर्चा करने पर उन्होने बताया कि कार्यस्थल में कार्य में गहराई कम होने की वजह से राशि काटने की बात कही। जिस पर विवाद करते हुए मजदूरो ने पूरे 190 रु. की राशि भुगतान की बात करते हुए मुझे बंधक बना लिया व शासकीय कार्य मे बाधा उत्पन्न करते हुए मेरे साथ हाथा पाई करने की भी कोशिश किये व मजदूर गण जांच में सहयोग नही दिए तथा मेरे द्वारा लिए गए मेजरमेंट को मजदूरो द्वारा फाड दिया गया। इधर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी किरण कौशिक से चर्चा करने पर उन्होने बताया कि 19 मई को जांच के लिए एक टीम ग्राम पाहंदा भेजा जा रहा है। उसके बाद आगे की कार्यवाही करने की बात कही।वही एक तरफ यह भी देखने को मिला कि सोशल डिस्टनसिंग का बिल्कुल भी पालन नही किया गया… व धारा 144 का मजदूरों के द्वारा उल्लंघन करते हुए 10 दिन पूर्व हुए कार्य मे कटे पूरे राशि के भुकतान के लिए प्रदर्शन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *