भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने के बयान का जवाब देते हुए सेवादल के अरुण ताम्रकार ने कहा – कांग्रेस सेवादल के सिपाही जान की बाजी लगा देंगे।
रायपुर — भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम को सेवादल के अस्तित्व पर उँगली उठाते हुए अपनी ओछी मानसिकता जाहिर की है उसको अपने गिरेबान में झाँक कर देखना चाहिए कि उसने कोरोना पीड़ितों की कितनी सहायता की है कांग्रेस सेवादल हमेशा से आपदा पीड़ितों,महामारी,बाढ़ सहित अनेक संकट के समय मैदान पर उतर कर लोगों की सहायता की है आज जब पूरे विश्व मे कोरोना का संकट है उस समय भी जब लोग घरों से बाहर नही निकल रहे ऐसे समय मे सेवादल के कार्यकर्ता अपनी जान की परवाह नही करते हुए सभी जरूरतमंद लोगों की सेवा कर रही है किसी को राशन,मास्क,सेनेटाइजर यहाँ तक अपने खून को भी दान कर अपनी देशभक्ति और सेवाभाव का परिचय दिया है । प्रदेश के सभी जिलों में सेवादल के सिपाही अपनी अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए जी जान लगाकर जनता की भलाई के लिए जुटी हुई है जब जब सेवादल मैदान में उतरती है तब तब भाजपा की पेट मे दर्द होने लगता है और उस पर उंगली उठाती है प्रदेश के हर जिले में जाकर किसी से भी पूछ लो कि कांग्रेस सेवादल ने शासन के साथ मिलकर और अपने स्वयं के खर्च से कोरोना संक्रमण से लोगो को बचाने के लिए जागरूकता अभियान छेड़ी हुई है साथ ही प्रदेश के बाहर से आ रहे मजदूरों के लिए स्वल्पाहार, फल,भोजन ,मास्क और सेनेटाइजर की व्यवस्था की है। अभी तक पूरे प्रदेश में 73 यूनिट रक्तदान,17500 मास्क,34 क्विंटल चावल,5220 लीटर सेनेटाइजर का वितरण कांग्रेस सेवादल द्वारा किया गया है और अभी भी सेवादल के सिपाही अपने कार्यो में लगे है । अभी भी सेवादल के सिपाही रक्तदान करने को तैयार है इनको किसी पर उंगली उठाने से पहले देख लेना चाहिए कि कौन कितने पानी मे है इस संकट की घड़ी में जिसके गृहमंत्री सहित अनेक मंत्री छुपे बैठे है वे दूसरों पर उंगली उठाते हुए अच्छे नही लगते ।