मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को कांग्रेस ने सौपी भाजपा के फर्जीवाड़े की सप्रमाण शिकायत…….. भाजपा को फर्जी शिकायत के लिये चेतावनी देने की मांग की
रायपुर — छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन ने आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिलकर भाजपा के द्वारा की जा रही फर्जी शिकायतों पर रोक लगाने, भाजपा को चेतावनी देने और विधानसभा चुनाव के समय से भाजपा के खिलाफ लंबित शिकायतों पर कार्यवाही की मांग की।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, अधिवक्ता एवं कांग्रेस इलेक्शन टीम की सदस्य किरणमयी नायक, महामंत्री महेन्द्र छाबड़ा, मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला, प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, मीडिया कार्डिनेशन कमेटी के सदस्य अमित यदु, जिला कांग्रेस के प्रवक्ता रोशन श्रीवास भी उपस्थित थे।
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भाजपा के खिलाफ विधानसभा चुनावों में कर्जमाफी के बारे में फर्जी लेटर हेड फेक न्यूज के जरिये सामाजिक वैमनस्यता फैलाने प्रदेश कांग्रेस के नेताओं की छवि धूमिल करने की साजिश की कांग्रेस द्वारा की गयी शिकायतों और एफआईआर की प्रति सौंपकर कार्यवाही की मांग भी की है।
शिकायत में कहा गया है कि प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी को यह नोटिस भेजी गई है जिसका आधार भारतीय जनता पार्टी के शिकायतकर्ता नरेश गुप्ता के शिकायत दिनांक 25 मार्च 2019 को बनाया गया है।
शैलेश नितिन त्रिवेदी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जिम्मेदार पदाधिकारी हैं और प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से मीडिया में बयान जारी करना और प्रेस काँफ्रेंस लेना उनका पार्टीगत दायित्व है।
प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री शैलेश नितिन त्रिवेदी द्वारा बखूबी अपनी राजनैतिक जिम्मेदारियों का निर्वहन किया जाता है और किसी भी बयान को वे बिना तथ्य के प्रस्तुत नहीं करते।
यदि पार्टी में अपने दायित्वों के निर्वहन की जिम्मेदारी के चलते उनके द्वारा जारी किए गए किसी राजनीतिक बयान से भारतीय जनता पार्टी के शिकायतकर्ताओं को तकलीफ हो रही है तो महज इस कारण से यह निर्वाचन आचार संहिता के उल्लंघन का मामला नहीं बनता है।
एक प्रतिष्ठित पत्रिका ‘‘कारवा’’ के हवाले से तथ्यों का उल्लेख करते हुए इस राजनीतिक बयान में आरोप लगाए गए हैं और इसी विषय पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता श्री रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इसी समाचार के आधार पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय में एक विस्तृत प्रेस कांफ्रेंस ली थी।
त्दनुसार प्रदेश कांग्रेस की छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा भी ‘‘कारवा’’ पत्रिका में प्रकाशित इस समाचार के आधार पर बयान जारी किया गया।
आज से निवेदन है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा की गई इस तथ्यहीन शिकायत को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जावे क्योंकि कोई राजनीतिक बयान देना और किसी समाचार पत्र या पत्रिका में प्रकाशित किसी समाचार के आधार पर कोई आरोप लगाना निर्वाचन आचार संहिता के उल्लंघन की श्रेणी में आता ही नहीं है।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा की गई आधारहीन और तथ्यहीन शिकायत को निरस्त करने का आग्रह और निवेदन करते है।
विधानसभा चुनाव 2018 में भारतीय जनता पार्टी ने लगातार फर्जी दस्तावेजों, फर्जी लेटर पैड, फर्जी हस्ताक्षरों के द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावित करने की साजिश रची जिसकी शिकायत लगातार निर्वाचन आयोग से की जाती रही है।
विधानसभा निर्वाचन के दौरान भाजपा के खिलाफ कांग्रेस की शिकायतों पर भाजपा के विरूद्ध अब प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है अतः संबंधित थाना सिविल लाइन और थाना पंडरी, रायपुर को पूर्व की विधानसभा निर्वाचन 2018 की समस्त शिकायतों पर प्रकरण का चालान तत्काल न्यायालय में प्रस्तुत करने का निर्देश जारी करें।
भाजपा की फर्जी, निराधार, तथ्यहीन शिकायतों को निरस्त कर भाजपा को गलत शिकायत का निर्वाचन को प्रभावित करने के खिलाफ चेतावनी दी जाये।