छत्तीसगढ़ में एक साथ 16 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले…
रायपुर , 22 मई 2020 — छत्तीसगढ़ में श्रमिकों की घर वापसी के सांथ-सांथ कोरोना पीड़ितों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है।
ताजा जानकारी के अनुसार आज 16 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई है।जिला कोरबा से 12,कांकेर जिला से 3 व बेमेतरा जिला से 1,जिनकी भर्ती की प्रक्रिया जारी है।इस तरह राज्य में कोरोना प्रभावित कुल 89 सक्रिय मरीज़ हो गए हैं।
#COVID19 #UpDate
आज16 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई है।जिला कोरबा से 12,कांकेर जिला से 3 व बेमेतरा जिला से 1,जिनकी भर्ती की प्रक्रिया जारी है।इस तरह राज्य में कोरोना प्रभावित कुल 89 सक्रिय मरीज़ हैं।#ChhattisgarhFightsCorona @TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO— Health Department CG (@HealthCgGov) May 22, 2020
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की जिलेवार ताजा स्थिति —
कांकेर 4
बिलासपुर 9
रायगढ़ 5
राजनांदगांव 9
बालोद 14
कोरिया 1
कवर्धा 2
जांजगीर 14
बलौदाबाजार 8
गरियाबंद ( राजिम ) 1
सरगुजा 3
सूरजपुर 1
कोरबा 13
मुंगेली 3
रायपुर 1
बेमेतरा 1
कुल-(16 जिले 89 मरीज)।