राजस्व निरीक्षक से नायब तहसीलदार प्रमोट हुए 43 अफसर… ट्रांसफर आदेश भी हुए जारी ।
रायपुर — राजस्व निरीक्षकों के प्रमोशन आर्डर जारी हुए हैं।पदोन्नत राजस्व निरीक्षक आदेश जारी होने के दिनांक से 15 दिनों के भीतर नवीन पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण नहीं करने पर पदोन्नति आदेश स्वमेव निरस्त माना जाएगा। यह पदोन्नति 2 वर्ष की स्थानापन्न की अवधि के लिए होंगी। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा राजस्व निरीक्षकों को कनिष्ठ (जूनियर) प्रशासकीय सेवा में नायब तहसीलदार के पद पर वेतन मैट्रिक्स लेवल 8 में पदोन्नत करते हुए कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक नवीन पदस्थापना जारी की गई है।
जारी आदेश के अनुसार घनश्याम जंघेल जिला रायपुर से जिला गरियाबंद, शिव शंकर साहू दंतेवाड़ा से बीजापुर, राजेश सोमवंशी रायपुर से गरियाबंद, सुशील कुमार कुलमित्र बिलासपुर से कांकेर ,दयाराम साहू धमतरी से कोंडागांव, परमानंद कौशिक बिलासपुर से बलरामपुर रामानुजगंज ,रामसेवक सोनी कोरबा से रायगढ़ भेजे गए हैं।