किस हक से बोनस का पैसा वापिस देने की बात कांग्रेसी कह रहे है — गौरीशंकर श्रीवास
रायपुर , 23 मई 2020 — भाजपा नेता गौरीशंकर ने कहा है कि बोनस की पहली किस्त देकर सरकार कोई अहसान नहीं कर रही जिसका ढिंढोरा पीटा जा रहा और भाजपा शासनकाल मे लाईन लगकर बोनस लेने वाले कांग्रेस के नेता किस मुँह से बोनस का पैसा वापिस देने की बात कह रहे है! अगर गैरत था तो भाजपा शासनकाल के बोनस लौटा दे! ये बात याद रहे देरी से मिला हुआ न्याय भी न्याय नहीं कहलाता भाजपा ने बोनस का विरोध नहीं किया है अपितु बोनस देने की प्रकिया और खुद की ब्राडिंग पर सवाल उठाये है! सरकार ये ना भूलें अभी दो साल का बोनस और किसानों की कर्ज माफी होना बाकि है रबि फसल एवं अतिवृष्टि से हुई हानि पर सरकार ने कोई भी राहत किसानों को नहीं दी है किसान अपना उत्पाद कौडियो के दाम मे बेचने के लिये मजबूर है कई किसानों ने बिक्री ना होने पर सब्जी ईत्यादि फेंका है जिसके लिये कोई चैनल मार्केटिंग नहीं बनाया गया है तो वाहवाही किस बात की! अच्छा होता सरकार को एक मुश्त बोनस की राशि किसानों को देती ताकि रबी की फसल मे हो चूकी हानि की कुछ हद तक भरपाई की जा सके ।