राजधानी के इन 5 जगहों का सरकार ने किया अधिग्रहण… बाहर से आये व्यक्तियों को 14 दिन के लिए क्वारन्टीन में रुकना होगा।
रायपुर — राजधानी रायपुर के पांच बड़े भवनों का अधिग्रहण कर सरकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने के लिए सरकार ने आदेश जारी किया है जिनमें राजधानी के बड़े धर्मशाला के सहित इन स्थानों को लिए गए हैं। जो भी यात्री हवाई मार्ग से या रेलवे से आएंगे उन्हें 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन नियमोंं का पालन करते हुए इन स्थानों में रुकना होगा।
चिन्हित किए गए स्थानों में जैनम मानस भवन, अग्रेशन धाम,निरंजन धर्मशाला,सलासार,मनुआस रियाल्टी को सरकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है।