पन्द्रह सालो तक रमनसिंह सरकार में हुई प्रदेश की लूट के लिए भाजपा जनता से माफी मांगे – सुशील आनंद
भाजपा नेताओं में इतनी भी योग्यता नही बची है कि एक बयान भी बना सकें – कांग्रेस
रायपुर — भाजपा द्वारा कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी और प्रवक्ताओं के सम्बंध में दिए बयान पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति व्यक्त की है। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जनता के द्वारा नकारे जाने के बाद लोकसभा चुनावों में भी भाजपा अपनी लुटिया डूबती देख कर भाजपाई मानसिक अवसाद की स्थिति में है। इसी लिए भाजपा की भाषा मे अभद्रता और आचरण में बौखलाहट दिख रही है। राज्य में मुद्दों के अकाल से जूझ रही भारतीय जनता पार्टी के नेताओ और प्रवक्ताओं में इतनी भी योग्यता नही बची है कि वे विपक्षी दल के रूप पार्टी के पक्ष में कोई बयान बना सके और मुद्दों को उठा सके। भाजपा संगठन की इतनी दयनीय हालत हो गयी है कि उसके नेताओ और प्रवक्ताओं को अपने राजनैतिक बयान के लिए भी वेतन भोगी कर्मचारियों का सहारा लेना पड़ता है। भाजपा के मीडिया डिपार्टमेन्ट की कमान पार्टी के नेताओ के हाथ में है ही नही। भाजपा का मीडिया विभाग वेतनभोगी कर्मचारियों चला रहे हैं। भाजपा के प्रवक्ता खुद बयान तक जारी करने की हैसियत नही रखते हैं। भाजपा के वरिष्ठ प्रवक्ता सच्चिदानन्द उपासने अनेको बार अपनी इस पीड़ा को सार्वजनिक कर चुके है।
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस के नेता और प्रवक्ता भाजपा को आगे भी ऐसे ही बेनकाब करते रहेंगे। कांग्रेस प्रवक्ताओं को कानूनी कार्यवाही की गीदड़ भभकी देने वाले भाजपा प्रवक्ता अपने नेताओ को सलाह दे राज्य को अपने भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी के कारण 15 साल पीछे धकेलने के गुनाह के लिए भारतीय जनता पार्टी को राज्य की जनता से माफी मांगनी चाहिये। झलियामारी जैसे घृणित अनाचार की घटना होने देने के लिए माफी मांगनी चाहिए। रमन सिंह के दामाद द्वारा गरीबो के अस्पताल के निर्माण में की गयी लूट के लिए माफी मांगनी चाहिए, गरीबो के राशन में डकैती डाल कर किये गए 36,000 करोड़ के नान घोटाला के लिए भाजपा को माफी मांगनी चाहिए। अंतागढ़ और झीरम नर संहार के लिए भाजपा को माफी मांगनी चाहिये। भाजपा ने पिछले पंद्रह सालो में प्रदेश की जनता के खिलाफ इतने गुनाह किये है कि रमन सिंह सहित पूरे मन्त्रिमण्डल के सदस्य प्रयाग जाकर गंगा स्नान भी कर ले तो उनके पाप नही धुलने वाले। गरीबो के साथ अत्याचार की कोई माफी नही है लेकिन वास्तव में भाजपाइयों को अपने गुनाह का प्रायश्चित करना है तो वे छत्तीसगढ़ के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रो की जनता से प्रायश्चित रैली निकाल कर माफी मांगे ।