गौरेला में किया जाएगा पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की अंतिम संस्कार, प्रशासन ने तैयाटियां की तेज

0

पेंड्रा — पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद उनके गृह नगर पेन्ड्रा, गौरेला में शोक की लहर है जोगी का अंतिम संस्कार उनके निवास गांव गौरेला में किया जाएगा।

अंतिम विदाई और अंतिम संस्कार कहां होगा

जिसे लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरु कर दी है। आज शनिवार को उनका अंतिम संस्कार भी गौरेला power house के पास स्थित कब्रिस्तान में किया जाएगा। जोगी के पार्थिव देह को रायपुर से पहले बिलासपुर स्थित मरवाही सदन में आम लोगो के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा, उसके बाद शव को सड़क मार्ग से जोगी के पैतृक गांव जोगीसार लाया जाएगा। और अंतिम दर्शन के बाद सीधे गौरेला स्थित जोगी निवास में आमजन के अन्तिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। अजीत जोगी का अंतिम संस्कार उनके सामाजिक रीति-रिवाजों के साथ गौरेला के पॉवर हाउस के पास स्थित कब्रिस्तान में किया जाएगा।

वी वी आई पी का आगमन

बता दें कि जिसको लेकर आज बिलासपुर एसपी समेत जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी पेन्ड्रा गौरेला पहुंचकर हेलीपैड,जोगी निवास,और जहा पर अजीत जोगी के शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा, उन सभी जगहों पर पहुंचकर निरीक्षण किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *