भाजपा नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा , गरीबों का हक छीन रही है

0

 

रायपुर — छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि , प्रदेश में कांग्रेस की सरकार कहती कुछ है करती कुछ है , लोकसाभा चुनाव का माहौल है और कांग्रेस की सरकार लोकलुभावन वादे कर रही है । अभी वर्तमान में दाल भात केंद्र को बंद करने का निर्णय लिया है , जिस दाल भात केंद्र से कई गरीबों का पेट न्यूनतम दर में भरता था । आज प्रदेश सरकार केंद्र सरकार पर आरोप लगा रही है कि केंद्र सरकार ने चावल नही मिल रहा है , लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि छत्तीसगढ़ सरकार केंद्र सरकार के पास सही तरीके से अपना प्रेजेंटेशन नही रख पाई । यह बात केवल केंद्र सरकार पर थोपना सिर्फ अपने जवाबदेही से बचना है ।
इस सरकार की नीयत से यही लग रहा है की आने वाले समय मे गरीबो को मिलने वाला नमक और चना को भी बंद करने वाले हैं , इस सरकार की नियत ठीक नही है । किसी भी सरकार के द्वारा गरीबों के लिए जो योजना बनाई जाती है उसे बढाना चाहिए न कि उस योजना को बंद किया जाना चाहिए । 12 हजार लोगो के लिए केंद्र सरकार सक्षम है चावल देने के लिए ।
शराब बंदी पर भी मौजूदा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव से पहले चुनावी वादे हुए थे कि छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराब बंदी की जाएगी लेकिन सिर्फ कमेटी बना कर इसे भी दरकिनार कर दिया गया । इस लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से एनडीए की सरकार आएगी और नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *