एक बार फिर प्रदेश में बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले… रायपुर में 3 तो कोरबा में एक साथ 40… और कंहा कितने पॉजिटिव मरीज देखिये खबर ।
रायपुर — कोरबा में कोविड 19 से पीड़ित मरीजों की संख्या एक बार फिर से बढ़ गई है। एक साथ 40 नए संक्रमित मरीज मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। 40 में से 36 मरीज कुदुरमान के क्वारंटीन सेंटर में मिले हैं जबकि जटगा पाली में 02 और हरिमंगलम क्वारंटीन सेंटर में 02 नए मरीज पाए गए है।
जिले के मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी बी बी बोर्डे ने 40 नए संक्रमितों के मिलने की पुष्टि कर दी है। सभी को कोविड अस्पताल भेजा गया है।
अभी अभी 63 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई।कोरबा से 40, रायगढ़ से 13, बलौदाबाजार व रायपुर से 3-3, राजनांदगांव से 2 व कोरिया व बलरामपुर से 1-1। #ChhattisgarhFightsCorona @TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks
— Health Department CG (@HealthCgGov) June 5, 2020
वंही आज राजधानी मे फिर तीन कोरोना पॉज़िटिव केस सामने आए है । राजधानी मे एक्टिव मरीजों की संख्या अब 20 हो गयी है ।
जानकारी के मुताबिक एक मरीज लोधीपारा के एक निजी हास्पिटल से मिला है ।