मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने डिसइन्फेक्शन बाॅक्स का किया लोकार्पण….. कोरोना संक्रमण की रोकथाम में होगा उपयोगी ।
रायपुर, 05 जून 2020 — मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने रायपुर निवास कार्यालय में डिसइन्फेक्शन उपकरण बाॅक्स का लोकार्पण किया। यह बाॅक्स कोरोना संक्रमण की रोकथाम में बेहद उपयोगी साबित होगा। इस उपकरण में किराना सामान, मास्क, चिकित्सकीय उपकरण, पीपीई किट, मोबाईल फोन, लेपटाप, लेपटाप बैग, करन्सी नोट और बहुत सी ऐसी चीजें रख सकते हैं, जिसे हम साबुन से नहीं धो सकते। यह उपकरण (यू.व्ही. प्योर) पैराबैगनी किरणों के माध्यम से इसके अंदर रखी गई वस्तुओं को डिसइन्फेंट करता है।
मुख्यमंत्री ने इस उपकरण की तारीफ की और इसे उपयोगी बताया। उन्होंने इस उपकरण को सार्वजनिक स्थानों, बड़े शापिंग माल, शो-रूम तथा अन्य निजी कार्यालयों और संस्थानों के लिए उपयोगी बताया। यू.व्ही. प्योर बाॅक्स को वैज्ञानिक अध्ययनों के आधार पर डिजाईन किया गया है। इस उत्पाद की एक विशेषता यह है कि उसका 360 अंश डिजाईन यह सुनिश्चित करता है कि अंदर रखी वस्तु को चारों ओर से डिसइंफेक्ट करता है और किसी भी वस्तु को संक्रमित होने से रोक देता है। इस अवसर पर रायपुर स्थित स्टाॅअप के सह संपादक श्री आशीष हरलालका, श्री गौरव अग्रवाल और गिरीश मिरानी ने मुख्यमंत्री को इस उपकरण की बारिकियों की जानकारी दी।