भाजपा बताएं पीएम केयर फंड से छत्तीसगढ़ के केयर के लिए क्या मिला? — धनंजय सिंह
पीएम केयर फंड से मदद की उम्मीद दूर के ढोल सुहावने की तरह, मजदूरों को नहीं बल्कि चंद उद्योगपतियों को मिलेगा लाभ
छत्तीसगढ़ से पीएम केयर फंड में जमा हुये हजार करोड़ से अधिक लेकिन छत्तीसगढ़ को पीएम केयर फंड से मदद कुछ भी नही
छत्तीसगढ़ भाजपा ने पीएम केयर फंड में जमा कराई 125 करोड़ से अधिक की राशि लेकिन पीएम केयर फंड से छत्तीसगढ़ के मजदूरों, किसानों गरीबो नही मिला मदद
मनरेगा के मजदूरों भी जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आये,लेकिन भाजपा ने संकट में मजदूरों किसानों गरीबो से किया किनारा
रायपुर/6 जून 2020 — कोरोना महामारी काल में मदद करने के बजाये कोरी बयानबाजी और निराधार आरोपों की राजनीति कर रहे भाजपा को कांग्रेस ने कड़ा जवाब दिया प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि संकट काल में भाजपा ने अपने 9सांसदों,राज्यसभा सदस्य, पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व मंत्रियों, विधायको और भाजपा के कार्यकर्ताओं सहित आम जनता से फंड लेकर पीएम केयर फंड में 125 करोड़ से अधिक की राशि जमा कराई।छत्तीसगढ़ के खनन एवं औद्योगिक इकाइयों की सीएसआर की फंड की राशि भी ले ली गई।छत्तीसगढ़ से पीएम केयर फंड में हजार करोड़ से अधिक की राशि जमा हुई। लेकिन पीएम केयर फंड से राहत के नाम पर छत्तीसगढ़ के मजदूर किसान गरीब रिक्शा चालक ठेला चालक छोटे उद्यमियों व्यापारियों मध्यमवर्गीय परिवार को फूटी कौड़ी की भी मदद नहीं मिलना दुर्भाग्यजनक है। कोरोना महामारी संकटकाल में गरीबो की मदद के लिए दान लेने बनाई गई पीएम केयर फंड से मदद की उम्मीद करना दूर के ढोल सुहावने की तरह है। जैसे अच्छे दिन आएंगे? लेकिन कब कह पाना मुश्किल है ठीक वैसे ही है पीएम केयर फंड से मदद मिलेगी पर कब? किसे? कैसे ?ये किसी को पता नही है।ऐसा लगता है पीएम केयर फंड को भाजपा अपने संगठन कोष की तरह इस्तेमाल कर रही है।चंद भाजपा समर्थित उद्योगोपतियों को कोरोना काल में आम लोगों को सुविधा मुहैया कराने के नाम से लाभ पहुँचा रही है।पीएम केयर फंड में छत्तीसगढ़ से राशि तो लिया गया लेकिन छत्तीसगढ़ के लिए मदद राशि जारी नहीं की गई ऐसा लगता है पीएम केयर फंड के केयर में छत्तीसगढ़ का केयर करना नहीं है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा भाजपा से बेहतर तो मनरेगा के मजदूर निकले मनरेगा में श्रम कर मजदूरी की 22100 की नगद राशि जरूरतमंदों की मदद के लिए सीएम रिलीफ फंड में दे दी।मनरेगा के मजदूर भी कठिन समय मे अपने सामाजिक दायित्व को समझते हैं,तकलीफों में साथ खड़ा होने का हौसला रखते ताकत देते है।लेकिन भाजपा के नेताओ में वो जज्बा नही दिखा।कोरोना महामारी काल मे भी भाजपा खाली झूठी निराधार आरोप मढ़कर बयानबाजी ही करते रहे गई।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने भाजपा नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि संकट काल में राजनीति करने के बजाय मदद करने सामने आएं जिस प्रकार से आम जनता से वोट की उम्मीद करते हैं उसी प्रकार आम जनता भी भाजपा के सांसद विधायकों से मदद की उम्मीद कर रही है नरेंद्र मोदी जी को दूसरी बार प्रधानमंत्री के गद्दी में बिठाने में भी छत्तीसगढ़ की जनता का महत्वपूर्ण योगदान है भाजपा के नेता राज्य सरकार पर झूठी मनगढ़ंत निराधार आरोप लगाने से बाज आए छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता भाजपा के चाल चरित्र गरीब किसान मजदूर विरोधी नीतियों को समझ चुकी है। मोदी भाजपा के गलत नीतियों के कारण आज देश भर की 135 करोड़ जनता घरों में बंद रहने मजबूर है 20 लाख करोड़ की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है रोजी रोजगार व्यापार व्यवसाय सब ऑक्सीजन पर है। भाजपा नेता झूठ बोलकर निराधार आरोप लगाकर महामारी को फैलने से रोकने में असफल हुई मोदी सरकार की गलतियों को सुधार नहीं सकते।