कांग्रेस प्रत्याशी श्री प्रमोद दुबे का सघन जनसंपर्क अभियान जारी, बोले – क्षेत्र का विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता
रायपुर — रायपुर लोकसभा सभा क्षेत्र के सजग एवं लोकप्रिय प्रत्याशी प्रत्याशी श्री प्रमोद दुबे श्री का सघन जनसंपर्क अभियान जारी है। इस दौरान उन्हें जनता का भारी समर्थन प्राप्त हो रहा है। शनिवार को श्री प्रमोद दुबे जी ने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत रायपुर शहर के सदर बाजार स्थित महिला स्मूह से मुलाकात कर की। इस दौरान महिलाओं ने प्रदेश सरकार की बिजली बिल हाफ योजना की जमकर तारीफ करते हुए खुशी जाहिर की एवं राज्य सरकार को धन्यवाद दिया। मुलाकात के दौरान श्री प्रमोद दुबे जी ने ‘न्याय योजना’ के अंतर्गत गरीबों को प्रतिवर्ष 72 हजार रू की राशि प्रदान करने की कांग्रेस की महात्वकांक्षी योजना से अवगत कराया जिसे सुनकर महिलाओं की खुशी दोगुनी हो गई।
कबीरनगर, ब्राह्मणपारा में सघन जनसंपर्क, जनता से मिला आशीर्वाद
श्री प्रमोद दुबे जी जहां-जहां भी जनसंपर्क कर रहे हैं वहां के युवा बड़ी संख्या में उनके साथ जुड़ रहे हैं और बुजुर्ग अपना आशीर्वाद प्रदान कर रहे हैं। कबीरनगर में सुबह-सुबह श्री दुबे जी के जनसंपर्क अभियान के दौरान सभी वर्गों ने उन्हें जीत का आशीर्वाद प्रदान किया। इस दौरान श्री दुबे जी कबीर नगर स्थित खेल के मैदान में युवाओं से मुलाकात की। उन्होने कहा कि ओपन जिम और खेल मैदान की जो योजना शहरवासियों के फिटनेस को ध्यान में शुरू की थी उसका विस्तार आगामी समय में पूरे लोकसभा क्षेत्र में किया जाएगा। कबीरनगर के बाद श्री दुबे जी ने ब्राह्मणपारा क्षेत्र में जनसंपर्क किया। जहां लोगों से मिलकर उन्होने कांग्रेस को अपना अमूल्य मत देकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
इस दौरान श्री प्रमोद दुबे जी ने राज्य सरकार की योजनाओं से आम लोगों के जीवन में आ रहे बदलाव की लोगों को जानकारी दी। उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार आम लोगों की सरकार है जिसने हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किए हैं। जिनमें प्रदेश के 16 लाख से अधिक किसानों का अल्पकालीन कृषि ऋण माफ, राज्य के बिजली बिल उपभोक्ताओं का बिजली बिल आधा, 2500 रू प्रति क्विंटल में धान खरीदी साथ ही दो साल का बकाया बोनस, तेंदुपत्ता संग्रहण दर 2500 रू से बढ़ाकर 4 हजार रू मानक बोरा, उद्योग नहीं लगाने पर टाटा से जमीन वापस लेकर आदिवासियों को जमीन लौटाने समेत कई महत्वपूर्ण फैसले किए हैं। साथ ही श्री प्रमोद दुबे जी ने ‘न्याय योजना’ के जरिए गरीब लोगों को 72 हजार रू प्रतिवर्ष देने की राहुल गांधी जी की योजना के बारे में भी दी। उन्होने कहा कि इस योजना से गरीबों को आर्थिक संबल मिलने के साथ ही उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा। श्री प्रमोद दुबे जी ने जनता से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान कर उन्हें भारी मतों से विजय बनाने की अपील की।