प्रदेश में स्कूल खोलने को लेकर अभी शंसय…. जानिए शिक्षा मंत्री टेकाम ने क्या कहा
रायपुर , 7 जून 2020 — छत्तीसगढ़ सरकार के स्कूल शिक्षामंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम का बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि एक जुलाई से स्कूल नहीं खुल पाएंगे, उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ का शिक्षा सत्र आगे बढ़ेगा, जिसके कारण सत्र आगे बढ़ने से पढ़ाई प्रभावित होगी, इसलिए सिलेबस में कटौती हो सकती है।
शिक्षामंत्री ने कहा कि अन्य राज्यों से आए प्रवासी मजदूरों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है, जो कि ज्यादातर स्कूलों में ही बनाए गए हैं। जब वे खाली होंगे तो उन्हे सैनिटाइज किया जाएगा, अन्य तैयारियां भी की जाएगी। इसलिए स्कूल खोलने पर विचार 30 जून के बाद बैठक और समीक्षा कर निर्णय लिया जाएगा।
उन्होने कहा है कि बच्चों के परिजनों से भी इस विषय में चर्चा की जाएगी जब वे तैयार होंगे तभी यह निर्णय लिया जाएगा आखिर उनकी भी राय लेना जरूरी है। है. उन्होंने कहा कि एक जुलाई से स्कूल नहीं खुल पाएंगे, उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ का शिक्षा सत्र आगे बढ़ेगा, जिसके कारण सत्र आगे बढ़ने से पढ़ाई प्रभावित होगी, इसलिए सिलेबस में कटौती हो सकती है।
शिक्षामंत्री ने कहा कि अन्य राज्यों से आए प्रवासी मजदूरों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है, जो कि ज्यादातर स्कूलों में ही बनाए गए हैं। जब वे खाली होंगे तो उन्हे सैनिटाइज किया जाएगा, अन्य तैयारियां भी की जाएगी। इसलिए स्कूल खोलने पर विचार 30 जून के बाद बैठक और समीक्षा कर निर्णय लिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होने कहा कि बच्चों के परिजनों से भी इस विषय में चर्चा की जाएगी जब वे तैयार होंगे तभी यह निर्णय लिया जाएगा आखिर उनकी भी राय लेना जरूरी है।