लोगों की पिटाई करने वाले थानेदार के खिलाफ विभागीय जांच हुई शुरू… एस एस पी आरिफ शेख ने ट्वीट कर दी जानकारी ।

0

 

रायपुर  —  बिरगांव में एक के बाद एक नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिसके बाद प्रशासन ने यहां के कई इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। इस बीच एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कथित टीआई बाहर निकले लोगों पर अंधाधुंध लाठियां बरसाते नजर आ रहे है।

 

https://youtu.be/Mk8Sh52IfYk

रायपुर में देर रात 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, क्वारंटाइन सेंटर में मिला कोरोना संक्रमित हालांकि प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन घोषित होने पर लोगों पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं। इस बीच वायरल हुए वीडियो के तूल पकड़ते देख आज इस मामले में संज्ञान लेते हुए संबंधित TI के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दिए गए।

 

https://youtu.be/8NDq46j2eHE

रायपुर एसएसपी आरिफ शेख ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। साथ ही पृथक से घटना की जांच हेतु अतिरक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) को दिया गया है। बता दें कि बिरगांव में तेजी से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ। कई इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद रविवार को यहां पुलिस ने फ्लैग मार्च किया गया और लोगों को घर पर ही रहने की हिदायत दी।

बिरगांव कन्टेनमेंट जोन में लोगो पर लाठी मारते हुए जो वीडियो वायरल हुआ है उस पर संज्ञान लेते हुए संबंधित TI के विरुद्ध विभागीय जांच संस्थापित कर दी गयी है। साथ ही पृथक से घटना की जांच हेतु अतिरक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) को दिया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *