बीजेपी के बागी नेताओं की लिस्ट में शत्रुघ्न
नई दिल्ली — अभिनेता से नेता बने एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा इन दिनों अपनी राजनीतिक गतिविधियों को लेकर सुर्खियों में छाये हुए हैं। खबरों की मानें तो वह जल्द ही कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन कर सकते हैं। बीजेपी के बागी नेताओं की लिस्ट में रहे शत्रुघ्न सिन्हा बिहार की पटना साहिब सीट का 10 साल तक प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
इस दौरान शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी और बॉलीवुड का नामी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने अपने पापा के भाजपा छोड़ने और कांग्रेस में शामिल होने पर ये कहा कि ये उनके पापा की पसंद है। उन्हे लगता है कि अगर आप कहीं खुश नहीं हैं तो आपको बदलाव करना होगा और उन्होंने भी वही किया। मुझे उम्मीद है कि कांग्रेस के साथ नए जुड़ाव के बाद वह और ज्यादा अच्छा काम कर पाएं और सोनाक्षी ने कहा कि जेपी नारायण जी, अटल जी और आडवाणी जी के समय से मेरे पापा पार्टी में काम कर रहे है इसलिए मेरे पिता का सम्मान पार्टी में होना चाहिए। मुझे लगता है कि पार्टी उन्हें वो सामान नहीं मिल रहा है जो मिल रहा है। मुझे लगता है कि उन्हें ये कदम बहुत पहले ही लेना चाहिए था। उन्होंने ये फैसला लेने में काफी देर कर दी। शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्विट कर अपना दुख जाहिर किया । रिपोर्ट के अनुसार 6 अप्रैल को शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस पार्टी का दामन थामेंगे। 28 मार्च को शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ मुलाकात की थी।