अफवाह : रायपुर ऐम्स ने नहीं रोकी है कोरोना टेस्ट, स्वास्थ्य मंत्री ने बताया खबर को अफवाह ।
रायपुर — छत्तीसगढ़ में ये खबर तेजी से वायरल हो रही थी की रायपुर एम्स ने कोरोना का सैंपल टेस्ट लेने के लिए 10 दिन तक रोक लगा दिया है। मामले में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के कार्यालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस खबर को भ्रामक और कोरी अफवाह बताया है। विज्ञप्ति में बताया गया है कि एम्स रायपुर में जांच जारी है।
देखिये प्रेस विज्ञप्ति –
स्वास्थ्य मंत्री ने विभिन्न प्रचार माध्यमों में प्रकाशित-प्रसारित उस समाचार को भ्रामक बताया है जिसमें कहा गया है कि एम्स द्वारा कोविड-19 की पहचान के लिए सैंपल जांच पर दस दिनों के लिए रोक लगाई गई है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के बेहतर प्रबंधन के लिए स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ्य सचिव, कोविड-19 संक्रमण-रोकथाम के नोडल अधिकारी और एम्स प्रबंधन के बीच परस्पर समन्वय से व्यवस्थाओं की रोजाना समीक्षा की जा रही है और इसके लगातार सकारात्मक परिणाम देखने मिल रहे हैं। एम्स प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित डॉटा आपस में साझा कर मरीजों की जांच एवं उपचार की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित कर रहे हैं।