डॉ.रमन बोले — ऐसा नहीं लगता कि छत्तीसगढ़ में सत्ता पलट होगा… |
राजनांदगांव — भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडे के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में ऐसा नहीं लगता कि सत्ता पलट होगा, लेकिन सरोज जी ने जो कहा है कि सरकार में आपस में नहीं बनती तो वह ठीक ही कह रही हैं। सरकार में अंतर कलह तो चल ही रही है। सरोज पांडे ने गत दिनों कांग्रेस को रावण की संज्ञा दी थी और कहा था कि रावण विभीषण पैदा करते हैं जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि वह राष्ट्रीय महासचिव हैं। उन्होंने कहा है तो उस पर कमेंट की कोई आवश्यकता नहीं है।
डॉ. रमन अपने एक दिवसीय दौरे पर राजनांदगांव पहुंचे। उन्होंने जिला भाजपा कार्यालय में आम जनों से मुलाकात करने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया। इस अवसर पर उनके साथ जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनी एवं समाधान के लिए आश्वासन दिया। डॉ. रमन सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि आज राजनांदगांव में, जो मेरा विधानसभा क्षेत्र है, आम जनता से मुलाकात की। इसमें कुछ लोगों की शिकायत थी कि उनका मकान तोड़ा जा रहा है, जिस की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा।