सूंघने और स्वाद महसूस करने में कमी भी कोरोना के लक्षणों में शामिल… सरकार ने जारी की एडवाइजरी ।

0

 नई दिल्ली — चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस ने दुनिया में 70 लाख से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। ये वायरस 6 महीने पहले ही दुनिया के सामने आया था, ऐसे में इसके बारे में पुख्ता जानकारियां मौजूद नहीं हैं। वैज्ञानिक इस पर शोध करने में जुटे हैं और लगातार नई-नई जानकारियां दुनिया के साथ साझा कर रहे हैं। अब केंद्र सरकार ने कोविड-19 के दो नए लक्षणों को क्लिनिकल मैनेजमेंट प्रोटोकॉल में जोड़ा है। जिसमें सूंघने की क्षमता कम होना और स्वाद महसूस नहीं होना शामिल है।

केंद्र सरकार जारी करती है प्रोटोकॉल

दरअसल केंद्र सरकार स्वास्थ्य कर्मियों की जानकारी के लिए एक डॉक्यूमेंट पब्लिश करती है। जिसे क्लिनिकल मैनेजमेंट प्रोटोकॉल कहा जाता है। इस डॉक्यूमेंट में कोरोना वायरस के लक्षण और इलाज संबंधित तमाम जानकारियों को साझा किया जाता है। इससे पहले बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ, थकान, गले में खराश, दस्त, सिर दर्द को इसमें शामिल किया गया था। हाल ही में कुछ शोधों में दो नए लक्षण भी निकलकर सामने आए हैं। जिसमें सूंघने और स्वाद ले पाने की शक्ति कम होना शामिल है। अब इन दो लक्षण वाले मरीजों को भी संदिग्ध माना जाएगा।

इन लोगों को ज्यादा खतरा

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 60 साल के ऊपर के लोगों को कोरोना वायरस से ज्यादा खतरा है। वहीं डायबटीज, हाइपरटेंशन, हार्ट और फेफड़े संबंधी बीमारी, कैंसर, किडनी आदि के मरीजों में रिस्क कई गुना बढ़ जाता है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने Remdesivir को भी लेकर एडवाइजरी जारी की है। जिसके मुताबिक आपात स्थिति में मरीज की जान बचाने के लिए इस दवा का इस्तेमाल किया जा सकता है। लॉकडाउन में छूट के बाद भी सरकार ने बुजुर्गों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों को घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है।

तेजी से बढ़ रहे आंकड़े

कोरोना वायरस के कारण देश के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के भीतर 11,458 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही अब मरीजों की संख्या बढ़कर 3,08,993 हो गई है। एक दिन में कोरोना वायरस के मरीज मिलने का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना के कारण 386 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 8884 हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि अभी तक कोरोना के 1,54,330 मरीज ठीक हुए हैं और फिलहाल एक्टिव केस 1,45,779 हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *