वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी

0

 

नई दिल्ली — कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अमेठी के अलावा एक और सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें पिछले कई दिनों से जोर पकड़ रही थीं। राहुल के मध्यप्रदेश की छिंडवाड़ा या फिर दक्षिण की किसी सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें थीं। अब रविवार को पार्टी की ओर से की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि केरल से लगातार आ रही कार्यकर्ताओं की मांग को देखते हुए राहुल गांधी अमेठी के साथ ही वायनाड से भी चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

दो सीट से उतरने पर उठने लगे सवाल

कांग्रेस अध्यक्ष के दो सीट से चुनाव लड़ने पर उसके सहयोगी दल माकपा ने ही सवाल उठाए हैं। माकपा के पूर्व महासचिव प्रकाश करात ने कहा- राहुल को वायनाड सीट से उतारने का कांग्रेस का फैसला केरल में उसकी वाम दल के खिलाफ प्राथमिकता को दर्शाता है। यह उसकी भाजपा के खिलाफ लड़ने की राष्ट्रीय प्रतिबद्धता के खिलाफ है।

बीजेपी अध्यक्ष शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष पर कसा तंज

अमेठी लोकसभा सीट से राहुल गांधी 2004 से लगातार चुनाव जीतते रहे हैं। 2014 के चुनाव में भी राहुल ने भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी को 1.07 लाख वोट से हराया था। लेकिन 3 लाख से भी अधिक वोट से जीतने वाले राहुल के लिए ये एक झटके की तरह था। स्मृति ईरानी ने भी हार के बावजूद कोई महीना ऐसा नहीं होगा,जब वो अमेठी न गई हों। ऐसे में राजनीति के जानकर राहुल के फैसले में कहीं न कहीं हार का डर भी देख रहे हैं। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने तो उत्तरप्रदेश के बिजनौर में चुनावी सभा में राहुल के दो सीट से लड़ने के फैसले पर चुटकी लेते हुए कहा,कि राहुल हार के डर से अमेठी भागे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *