नक्सलियों का शहरी नेटवर्क ध्वस्त करने चलाया जा रहा है अभियान : गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया अच्छी पहल।
रायपुर, 15 जून 2020 — गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने नक्सलियों का शहरी नेटवर्क ध्वस्त करने के लिए पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान की तारीफ करते हुए अच्छी पहल बताया है। उन्होंने नक्सली क्षेत्र विशेषकर बस्तर रेंज में चलाये गए अभियान मर मिली सफलता की जानकारी दी है। श्री साहू ने बताया कि
इंद्रावती एरिया कमेटी सक्रिय माओवादी अजय अलामी जनमिलिशिया कमांडर इन चीफ को बड़ी रकम देकर सामान मंगाने की सूचना पर दंतेवाड़ा पुलिस द्वारा बारसूर से चित्रकूट जाने वाले मार्ग पर ओरछा निवासी रमेश उसेंडी को माओवादी अजय अलामी को ट्रैक्टर सप्लाई करते पकड़ा गया।
पुलिस द्वारा पूछ ताछ में रमेश उसेंडी ने जगत पुजारी के साथ महिंद्रा शोरूम में जाकर ट्रैक्टर खरीदने की बात स्वीकार की है।
पूछताछ में जगत पुजारी ने भी स्वीकार किया कि माओवादी अजय अलामी जनमिलिशिया कमांडर से ट्रैक्टर खरीदने की डील हुई थी एवं पूर्व में भी
अजय अलामी को सामान सप्लाई की बात उन्होंने स्वीकार की । आरोपियों के कब्जे से एक महिंद्रा ट्रैक्टर ट्राली सहित, आरसी बुक, चेक बुक बरामद किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध थाना बारसूर में 14/20 धारा 8 (2) (3) (5) छत्तीसगढ़ विशेष जन सुरक्षा अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।