पंडरिया नगर पंचायत में सर्वदलीय शांति सभा आयोजित कर स्व. अजित जोगी जी को दी श्रधांजलि व उनकी याद में कर्मचारियों को बांटा गया कोरोना संक्रमण बचाव किट व सुरक्षा समाग्री ।

0

पंडरिया , 15 जून 2020 —  नगरपंचायत पंडरिया परिवार द्वारा प्रथम मुख्यमंत्री मा.स्वर्गीय श्री अजीत प्रमोद जोगी जी को श्रधांजलि अर्पित करते हुवे उनके तस्वीर पर पुष्प, गुलाल, माला भेट करते हुवे अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की एवं ईस्वर से उनकी पवित्र आत्मा के शांति के लिए मौन सभा रखा गया ।
साथ ही साथ उनके याद में नगर पंचायत के स्वच्छता दीदियों, कमांडो भाइयो एवं सफ़ाई कर्मचारियों को अध्यक्ष निधि एवं पार्षद निधि से मंगवाई गई सुरक्षा सामग्रियों को वितरण किया गया ताकि इस संक्रमण काल मे सभी कर्मचारी सुरक्षित रहे ।

सोशल डिस्टेंश का पालन करते हुवे किये गए इस शांति श्रधांजलि सभा मे उपस्थित मुख्य नगर पंचायत अधिकारी पंडरिया सी.एम.ओ. श्री बेनर्जी जी ने स्व.अजीत जोगी जी को याद करते हुवे उनके द्वारा पंडरिया नगर के लिए किए गए जन हित के कार्यो को सबके सामने रखा जिसमे उनके द्वारा बताया कि नगरपंचायत की वर्तमान बिल्डिंग उनके द्वारा निर्मित की गई थी उनके द्वारा नगर के लिए पहला व वर्तमान में सबसे बड़ा एक मात्र सामुदायिक भवन जिसे हम निरन्तर उपयोग कर रहे है वो उन्होंने ही प्रदान किया था,नगर में विधुतीकरण, जूनो लाईट, जल आवर्धन नीति न जाने कई बड़ी छोटी जन हित कार्य किया गया जो सदा उनकी यादों के साथ जन्मनुष मे सदा स्मर्णीय रहेगा ।

इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इंटक प्रदेश अध्यक्ष श्री संजू तिवारी जी ने उन्हें याद करते हुवे जिले का प्रथम शक्कर कारखाना बनाये जाने सहित जिले के गठन में योगदान को याद किया वही जनता कांग्रेस छतीसगढ़ (जे) के जिलाध्यक्ष आनंद सिंह ने दो शब्दो में कहा कि इनके जैसा सख्शियत न भूतों न भविष्यति मेरे पास सब्द ही नही उनकी उप्लब्धधियो का लिस्ट ना ही उनसा दो प्रतिशत इक्षा सक्ति निर्भरता हमे मिले तो हमारा जीवन सार्थक हो जाएगा इसी दौरान उपस्थित भाजपा के युवा पार्षद अनुराग सिंह के द्वारा कहा गया कि वे अदुव्तीय इंसान थे इतने बड़े बड़े पदों में रहने के बावजूद उनकी छत्तीसगढ़िया भासा व लोगो से प्रेम बहोत उच्च स्तर की थी वे सदा हम सभी के विचारों में चिवित रहेंगे ।

शांति श्रधांजलि सभा के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजिन सुजीत गायकवार्ड जी एवं नगरपंचायत मुख्य अधिकारी श्री बेनर्जी जी के अलावा सभापति क्रमशः स्यामू धुलिया,संकर राव, राजकुमार, चन्दन मानिकपुरी के साथ वरिष्ठ कांग्रेसी प्रदेश इंटक अध्यक्ष संजू तिवारी, भाजपा से युवा पार्षद अनुराग ठाकुर, पार्षद लाला यादव, जनता कोंग्रेस जिलाध्यक्ष आनंद सिंह युवा मोर्चा भाजपा से रवीश सिंह, अध्यक्ष प्रतिनिधि सिव गायकवार्ड,(निर्दलीय) पार्षद श्रीमती झुलबाई साहू जी के पुत्र संदीप साहू नगरपंचायत पंडरिया के सभी कर्मचारी अधिकारियों की उपस्थिति में स्व.श्री जोगी जी को श्रधांजलि दी गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *