स्पेशल रिपोर्ट पार्ट 2 : देवभोग का पानी लांच तो हुआ पर मार्केट से गायब…. खोजते रह जाओगे देवभोग का पानी ।

0

लांच होने के बाद बाजार से गायब देवभोग का पानी …

रायपुर — केंद्र सरकार और राज्य सरकार के अंशदान से चलने वाला छत्तीसगढ़ राज्य दुग्ध महासंघ सहकारी मर्यादित किसानों का पैसा सही समय पर भूगतान नही कर पा रहा है। प्रतिवर्ष कितने घाटे में चल रहा महासंघ आप आकलन भी नहीं कर सकते। उच्च आसंदी पर बैठे लोग बस महासंघ को चूसने का काम कर रहे हैं। इन लोगों के कारण इतने वर्षों में महासंघ अपने पैरो पर खड़ा न हो सका। आज भी शासकीय अनुदान पर आश्रित है दुग्ध महासंघ। इस घाटे से तो नही पर जेब गर्म करने और अपने नजदीकीयों को फायदा पहुंचाने के लिए खेला गया था एक खेल “देवभोग मीनरल वाटर” का।

देवभोग वाटर को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के शुभ हाथों से लांच किया गया था अन्य मंत्रीगण भी उपस्थित थे। दुग्ध महासंघ के अध्यक्ष रसीक परमार ने खुब वह वाही भी लूटी। पर अभी तक आम जनता तक नही पहुंच पाया देवभोग का पानी और न ही किसानों को इसका कुछ फायदा मिला।

खबर जारी है… शेष अगले अंक में

 

Taja khabar के लिए रायपुर से शिव दत्ता की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *