किसानों को चना फसल की क्षति का मुवावजा दिलाने के लिए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के द्वारा कवर्धा कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन ।
कवर्धा , 16 जून 2020 — जोगी कांग्रेस कवर्धा जिला अध्यक्ष श्री आनंद सिंह के अनुसार जिले के किसानों को इस सत्र होने वाली बारिस व ओले पड़ने से चने की फसल से पूरी तरीके से हाथ धोना पड़ा था। उक्त स्थिति को देखते शाशन द्वारा फशल बीमा की मुवावजा राशि दिलाने के लिए सर्वे भी कराया गया था।
परन्तु आज 3 माह बीत जाने के बाद भी किसानों को उनकी मुवावजा राशि प्रदान नही की गई है। चना की फसल बुवाई करने वाले लगभग3000 किसानों को आज तक अपनी हक़ की राशि का इंतजार है ।
जोगी कांग्रेस के सदस्यों द्वारा माननीय कलेक्टर महोदय से निवेदन है किया गया कि किसानों की वर्तमान स्थिति को देखते हुए तत्काल मुवावजा राशि प्रदान करने की करे।
हमारे मांग पर त्वरित संज्ञान लेते हुए बहुत जल्द मुवावजा राशि किसानों को देंने की बात जिलाधीश महोदय द्वारा कही गई है ।
ज्ञापन सौपने प्रमुख रूप से आनन्द सिंह,अस्वनी यदु,शिव गायकवाड़, रवि चंद्रवंशी, चंदन मानिकपुरी, रंजीत वर्मा, चेतन वर्मा, जित्तू, कामेश, परमानंद सहित अन्य कार्यकर्ता साथी उपस्थित रहे ।