ट्रांफार्मर से ताम्बा क्वाइल चोरी का खुलासा… वाहनों सहित साढ़े पांच लाख का माल बरामद ।
राजनांदगांव — किसानों को विद्युत आपूर्ति के लिये लगाए गए ट्रांफार्मर से ताम्बा क्वाइल चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरखनाथ बघेल ने बताया कि जिले में लगातार शिकायत मिल रही थी। इसी के तहत टीम गठित कर 5 आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
खैरागढ सहित नजदीकी इलाकों से लगातार शिकायत मिल रही थी कि किसानों के ट्रांसफार्मर से ताम्बा क्वाइल की चोरी की जा रही है। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने संदेही संतराम साहू पिता राजाराम साहू उम्र 37 साल साकिन भगत सिंह चौक डॉक्टर तारक के बाजू गली, सीतापुर चित्रकुट जिला करवी (उ.प्र.), खिलेश्वर टण्डन पिता हृदय राम टण्डन उम्र 24 साल साकिन सेजबहार थाना मुजगहन जिला रायपुर (छ.ग.), देवराम चौहान पिता बलीरान चौहान उम्र 30 साल साकिन बीजराभाढा सराईपली जिला महासमुंद (छ.ग.), हाल मुकाम डुण्डा नीरज शो रूम के पीछे रायपुर जिला रायपुर (छ.ग.), शत्रुहन देवागन पिता दुकलहा रान उम्र 50 साल साकिन सुन्दर नगर मिलेनियम चौक थाना डी.डी. नगर रायपुर जिला रायपुर (छ.ग.), सतीश सोनी पिता भोलाराम सोनी उम्र 40 साल साकिन ब्राम्हणपारा आमापारा वार्ड नं. 44 थाना आजाद चौक रायपुर (छ.ग.) से गहन पुछताछ करने पर क्षेत्र में पहले रेकी कर रात्रि में खेत खलियान में लगे छोटे ट्रासफार्मर के कापर क्वाइल को निकालकर रायपुर ले जाकर बर्तन दुकान कबाडी दुकान में बेचना कबूल किया। प्रकरण में कुल 40 किलो कापर क्वाइल तार कीमती 16000 रुपये, एल्यूमिनियम वायर 265 मीटर कीमती 16000 रुपये मोटर सायकल टीवीएस 10000 रुपये छोटा हाथी महिनदा सुप्रो क. सीजी 04 एम 2005 कीमती 500000 सपये बरामद, शेष एक्टीवा ग्रे कलर सीजी 04/1012 कीमती 10,000 रुपये कुल जुमला 5,41,000 रुपये की प्रकरण में जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। थाना खैरागढ़ के अप.क. 111/2020 धारा 135 -1(a),139 छ ग, वि.अधि. 2003, 137 विद्युत अधिनियम आरोपीगणों की गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। जिला के थाना खैरागढ़ के 06 अपराध. थाना छुईखदान 10 प्रकरण, थाना धुमका के 06 प्रकरण, कुल 21 प्रकरण में गिरपतार किया जाना है ।