प्रदेश में माफिया राज कायम है — भाजपा
धमतरी जिपं सदस्य व साथियों पर जानलेवा हमले और रेत माफियाओं की दबंगई पर चिंता जताई कौशिक ने
रायपुर — भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने धमतरी जिले में एक जिला पंचायत सदस्य खूबलाल धुव्र व उनके साथियों पर हुए जानलेवा हमले और प्रदेश में रेत माफियाओं की दबंगई पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि पूरे प्रदेश में माफिया राज कायम है।
नेता प्रतिपक्ष श्री कौशिक ने कहा कि खनिज विभाग ने नियमों का हवाला देते हुए जून के महीने से ही रेत के उत्खनन पर प्रतिबंध लगा दिया है लेकिन उसके बाद भी इस तरह से माफियाओं का उत्खनन के काम में लगे रहना कई सवालों को जन्म देता है। श्री कौशिक ने सवाल किया कि पूरे प्रदेश में रेत माफियाओं को किसका का समर्थन प्राप्त है, जिसके चलते उनका मनोबल इतना मजबूत है? इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही हैं लेकिन प्रदेश सरकार मौन है।
नेता प्रतिपक्ष श्री कौशिक ने कहा कि धमतरी जिले में हुई इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन का रवैया सहयोगात्मक नहीं रहा है। इस मामले में स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने जब थाने में जाकर इस बात का विरोध किया, तब पुलिस ने शिकायत दर्ज की; लेकिन अब तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। श्री कौशिक ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और तत्काल उनकी गिरफ्तारी हो। इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है और पीड़ित पक्ष को न्याय मिले इसकी चिंता प्रदेश सरकार को करनी चाहिए।
——————