पेड़ नहीं हम प्राण लगाबो की टीम ने किया वृक्षारोपण….. क्वॉरेंटाइन सेंटरों में लगाये छायादार और फलदार वृक्ष ।
पलारी 24 जून 2020 — वृक्षारोपण सही मायने में पर्यावरण की सुरक्षा के लिए जनमानस को जगाने के लिए किया जाता है। देश के युवा चाहें तो पर्यावरण के क्षेत्र में नई क्रांति ला सकते हैं। पेड़ नहीं हम प्राण लगाबो कीटीम ने क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रुके प्रवासी श्रमिकों की मदद से क्वॉरेंटाइन सेंटरों में औषधिय,फलदार, फूलदार और छायादार वृक्ष लगाये ।
राज्य तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के राज्य कार्यक्रम सलाहकार डा.आनंद वर्मा ने बताया शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण का भी स्वस्थ होना जरूरी है।“स्वस्थ पर्यावरण ही हमारी आयु को बढ़ाता है हमें बीमारियों से दूर रखता है ।’’
पेड़ नहीं हम प्राण लगाबो की टीम ने विकासखंड पलारी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला क्वॉरेंटाइन सेंटरों के मैदान कुसमी में औषधिय,फलदार, फूलदार व छायादार प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया।
डा. वर्मा ने कहा युवा अगर एक-एक पौध लगाएं उसकी नियमित सुरक्षा और देखभाल करें,मन में दृढ़ संकल्प हो तोआपदा को अवसर तथा विपदा को विशेषता में बदलते देर नहीं लगती।इस अटूट निश्चय के साथ ही पृथ्वी को हरा-भरा बनाए रखने के लिए पौध लगाना उसकी सुरक्षा करना सिर्फ सरकार ही नहीं हम सबकी जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा औद्योगिक क्षेत्र नहीं बल्कि तंबाकू का धुआं और तंबाकू का सेवन भी शरीर को अंदर से खोखला करता है ।“ हम ना चाह कर भी दूसरे के धुम्रपान करने से खुद भी धुम्रपान के शिकार हो जाते हैं । जो हमारे फेफड़ों को कमज़ोर करने हैं । फेफड़ों को मजबूत बनाने के लिए शुद्ध और ताजी हवा चाहिए होती है । जो हमें वृक्षारोपण करने से ही मिल पाती है वृक्ष हमारे जीवन में उतने ही महत्वपूर्ण है जितना की पानी।‘’
टीम के सदस्य उप सरपंच जितेन्द्र वर्मा ने बताया पृथ्वी को पर्यावरण को प्रदूषणसे बचाने में युवाओं से सहयोग और पूर्ण रूप से सुरक्षा करने की बात कही। वर्तमान परिवेश को दृष्टिगत रखते हुए प्रत्येक व्यक्ति को कम से एक पौधा लगाकर पर्यावरण की सुरक्षा निश्चित करना होगी ।तभी पर्यावरण को प्रदूषण से बचाया जा सकता है । पेड़ों की अंधाधुंध कटाई के कारण पर्यावरण असंतुलित होते जा रहा है । सभी अपना अधिकार और कर्त्तव्य मानते हुए धरती को बंजर होने से बचा सकते है । कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए मास्क लगाकार, सोशल डिसटेंस का पालन करते हुए वृक्षारोपण कार्य किया गया।
इस अवसर पर पेड़ नहीं हम प्राण लगाबो की टीम के सदस्य पूर्व सरपंच बीसहत कश्यप, इंद्र कुमार वर्मा, तोरण कनौजे, खुमान वर्मा,सोहन साहू, अर्जुन सेन, बिष्णु वर्मा,कोटवार ने भी पौधारोपण किया गया।