रायगढ़ ब्रेकिंग : डॉक्टर रुपेंद्र पटेल के अस्पताल को किया गया सील.. आज शहर में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज का हुआ था इलाज.. अस्पताल से सभी मरीज किए डिस्चार्ज.. पढ़ें पूरी खबर ।
रायगढ़ — रायगढ़ शहरी क्षेत्र के कोतवाली थाना के अंतर्गत बजरंगपारा निवासी एक सरकारी कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोनावायरस होने के बाद से हड़कंप मच गया है। इसी मामले से जुड़े डॉ रूपेंद्र पटेल के अस्पताल को सील कर दिया गया है। मौके पर सीएसपी अविनाश ठाकुर, कोतवाली टीआई एसएन सिंह, सीएचएमओ एसएन केसरी उपस्थित हैं।
आपको बता दें कि पॉजिटिव मरीज घरघोड़ा शिक्षा विभाग में क्लर्क है। जो अपने रायगढ़ निवास बजरंग पारा से आना-जाना करता था। पॉजिटिव मरीज की दुर्घटना में चोट लगने के बाद पैर में सूजन था। जिसके लिए उसे इलाज के लिए 20 जून की रात को डॉ रूपेंद्र पटेल हॉस्पिटल लाया गया था। जहां उसे इलाज के लिए रायपुर रिफर किया गया था। इलाज के दौरान उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
इस पूरे मामले में बजरंग पारा को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसके साथ ही मरीज का प्रारंभिक इलाज अशर्फी देवी चिकित्सालय जिसे रूपेंद्र पटेल हॉस्पिटल के नाम से जाना जाता है। उसे भी सील कर दिया गया है। इसके साथ ही इस हॉस्पिटल के रास्ते के दोनों पॉइंट को भी सील कर दिया गया है यहां अस्पताल के सारे मरीजों को डिस्चार्ज दे दिया गया है। इसके साथ ही हॉस्पिटल स्टाफ एवं डॉ पटेल को भी होम क्वाराटारइन रहने को कहा गया है।
खबर यह है कि पॉजिटिव मरीज यहां करीब 4 से 5 घंटे इस अस्पताल में भर्ती था। इसके अटेंडर टेस्ट की गई है। जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
इस मामले में यह व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव कैसे हुआ इसके सोर्स का पता लगाया जा रहा है। क्योंकि पीड़ित कि कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। ऐसे में यह मामला काफी गंभीर है। रायगढ़ शहर को भी इस मामले में काफी एहतियात बरतने की जरूरत है। बहुत ज्यादा जरूरी हो, तभी घर से बाहर निकले और जब घर से बाहर निकले तब चेहरे पर मास्क का इस्तेमाल जरूर करें। हाथ को लगातार साबुन से धोते रहें एवं सैनिटाइजर का उपयोग करें। जहां तक हो सके बच्चे गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखें।
Taja khabar के लिए रायगढ़ से बिपीन सवानी की रिपोर्ट